नीतीश कुमार कल 8वीं बार बनेंगे CM, तेजस्वी भी लेंगे शपथ, JDU-RJD के हो सकते हैं 14-14 मंत्री

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर करने के बाद नीतीश कुमार कल दोपहर दो बजे फिर सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से ये सरकार बनने जा रही है.

Advertisement
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

राहुल श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST
  • बीजेपी कल करेगी धरना प्रदर्शन, शपथ ग्रहण का विरोध
  • गिरिराज सिंह बोले- नीतीश को जनता सबक सिखाएगी

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर करने के बाद नीतीश कुमार कल दोपहर दो बजे फिर सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. कुल सात पार्टियों के सहयोग से ये सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव भी कल ही शपथ लेने वाले हैं.

खबर तो नई सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर भी आई है. कहा जा रहा है कि 35 मंत्रियों का एक मजबूत मंत्रिमंडल देखने को मिल सकता है. इसमें दोनों जेडीयू और आरजेडी के खाते में 14 मंत्रालय जा सकते हैं. वहीं कांग्रेस को तीन और लेफ्ट को दो मंत्रालय दिए जा सकते हैं. जीता राम मांझी की पार्टी को भी एक मंत्रालय दिया जा सकता है. अभी तक मंत्रिमंडल को लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन नीतीश कुमार ने महागठबंधन के सहयोगियों के साथ मिलकर चर्चा शुरू कर दी है.

Advertisement

वैसे मंगलवार का दिन बिहार की राजनीति में बड़ी उथल-पुथल वाला रहा. सबसे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिल अपना इस्तीफा सौंपा और फिर सीधे राबड़ी देवी के निवास पर जा तेजस्वी यादव से मुलाकात की. उस मुलाकात में नीतीश ने महागठबंधन से नाता तोड़ने पर अफसोस जाहिर किया और एक नई शुरुआत पर जोर दिया. इसके बाद नीतीश और तेजस्वी दोनों फिर राज्यपाल से मिलने गए और उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. कुल 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी गई.

फिर मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार के संपूर्ण विकास के लिए सात पार्टियां साथ आ रही हैं. तेजस्वी यादव ने भी कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और बिहार की जनता के साथ न्याय करने के लिए ये सरकार बनाई जा रही है. उन्होंने बीजेपी पर भी आरोप लगाते हुए कह दिया कि उन्होंने कई राज्यों में स्थानीय पार्टियों को खत्म करने का प्रयास किया है. पंजाब से लेकर महाराष्ट्र तक, कई राज्यों में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश रही है.

Advertisement

लेकिन बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जनादेश के अपमान का आरोप लगा दिया है. रविशंकर प्रसाद से लेकर गिरिराज सिंह तक, सभी ने बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद नीतीश पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार की महत्वकांशा जागी है. बिहार की जनता उनको फिर से सबक सिखाएगी. वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि नीतीश ने एक बार फिर जनादेश का अपमान किया है. प्रसाद ने ये भी सवाल उठा दिया है कि एक समय नीतीश ही लालू राज को जंगलराज बता रहे थे, उन्होंने इसी वजह से महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया था, लेकिन अब फिर उन्होंने उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया है. ये जनता द्वारा दिए गए जनादेश के साथ विश्वासघात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement