'बिहार में बीजेपी सांसद बिकवाते हैं शराब, मैं कई बार कह चुका हूं...' बोले पप्पू यादव

बिहार में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब से मौतों के मामले में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून बनाने के समय बीजेपी और नीतीश साथ थे. अब मौतों पर हाय-तौबा मचा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद पर गंभीर आरोप लगाया.

Advertisement
पप्पू यादव पप्पू यादव

aajtak.in

  • पटना,
  • 15 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं शराबबंदी कानून बनाने के समय ये लोग नीतीश कुमार के समर्थन में थे. अब हाय तौबा मचा रहे हैं.

पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी को सरकार से मिलजुलकर शराबबंदी कानून में संशोधन के लिए बात करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं न कहीं बीजेपी इस शराबबंदी में शामिल है. 

Advertisement

उन्होंने बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी को आड़े हाथों लेते कहा, "मैं कई बार कह चुका हूं कि राजीव प्रताप द्वारा दी गई एंबुलेंस में शराब पकड़ी जाती है और शराब का कारोबार होता है. सरकार मेरी इस बात का संज्ञान नहीं लेती है. शराबबंदी को विफल करने में बीजेपी का हाथ है. 

कहा कि हाल के दिनों में गुजरात में जहरीली शराब से 60 व्यक्तियों की मौत हुई है. वहां बीजेपी के लोग मौन रहते हैं, लेकिन बिहार में सरकार को उचित मार्गदर्शन या सर्वदलीय बैठक बुलाकर उपाय करने के बजाय हाय तौबा मचाने लगते हैं.

सात साल से राज्य में शराबबंदी


बता दें कि बिहार में शराबबंदी के 7 साल से लागू है. लेकिन, आलम ये है कि पैसे देने पर यहां हर ब्रांड की शराब मिल जाती है. बेगूसराय में लोग शराबबंदी को पूरी तरह विफल बता रहे हैं. युवाओं और बुजुर्गों ने कहा कि हर जगह शराब उपलब्ध है. लगातार जहरीली शराब पीने से बिहार में अलग-अलग इलाकों में लोगों की मौत हो रही है.

Advertisement

नित्यानंद राय ने नीतीश पर उठाया सवाल

बिहार की घटना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार आपा खो बैठे हैं, इसलिए व्यंग भरे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं.”"लॉ एंड ऑर्डर राज्य का विषय है. जब भी ऐसी घटना होती है, तो MHA राज्य को सुझाव देती है कि ऐसी घटना को राज्य संवेदनशीलता से ले. मगर, बिहार सरकार असंवेदनशील हो गई है."

(रिपोर्ट- शुभम लाल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement