बिहार: रामनवमी पर तेज प्रताप ने नीतीश चाचा को महागठबंधन में वापस आने का दिया न्योता?

माना जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर तेज प्रताप नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन में आने का न्योता दे रहे हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर तेज प्रताप ने नीतीश कुमार से बीजेपी को को छोड़कर वापस महागठबंधन आने का न्योता दिया हुआ है.

Advertisement
तेज प्रताप और नीतीश कुमार (फाइल फोटो) तेज प्रताप और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • तेज प्रताप का ट्वीट- ENTRY नीतीश चाचा
  • 4 साल पहले लिखा था NO ENTRY नीतीश चाचा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोमवार यानी रामनवमी पर ऐसा ट्वीट किया, जिसे देखकर सब चौंक गए. दरअसल, रामनवमी के मौके पर तेज प्रताप ने लिखा, ENTRY नीतीश चाचा. तेज प्रताप के इस ट्वीट से उनकी 4 साल पहले की वह तस्वीर लोगों के जेहन में आ गई, जब उन्होंने 2018 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10 सर्कुलर रोड आवास पर एंट्री पर बैन लगा दिया था. 

Advertisement

उस वक्त  तेज प्रताप NO ENTRY नीतीश चाचा का प्रिंटआउट लेकर अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के गेट पर खड़े होकर मीडिया को दिखा रहे थे. दरअसल, उस वक्त यह चर्चा थी कि 2017 में महागठबंधन से अलग होने वाले नीतीश कुमार 2018 में वापस महागठबंधन में आना चाहते हैं मगर ऐसी किसी भी अटकलों को खारिज करते हुए तेज प्रताप ने NO ENTRY नीतीश चाचा का बोर्ड दिखाया था और कहा था कि नीतीश कुमार की एंट्री 10 सर्कुलर रोड में भी नहीं हो सकती है, महागठबंधन में एंट्री तो दूर की बात है.

इस घटना को 4 साल बीत गए हैं, लेकिन रामनवमी के मौके पर तेज प्रताप ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया उन्होंने इसमें लिखा ENTRY नीतीश चाचा. अब तेज प्रताप के इस ट्वीट का मतलब क्या है इसको लेकर अलग-अलग तरीके से कयास लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

माना जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर तेज प्रताप नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन में आने का न्योता दे रहे हैं. इससे पहले भी कई मौकों पर तेज प्रताप ने नीतीश कुमार से बीजेपी को को छोड़कर वापस महागठबंधन आने का न्योता दिया हुआ है.

2018 के उस फोटो और 2022 के नए फोटो से तो ऐसा ही लगता है कि तेज प्रताप नीतीश कुमार को लेकर अब पुराने शिकवे मिटाने के लिए तैयार हैं और वे वापस नीतीश कुमार की गठबंधन में एंट्री के लिए राजी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement