बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर को आज अचानक से गया एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा. वह सूखा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें अपना ये दौरा बीच में ही रोकना पड़ा. मौसम की विकट परिस्थिति को देखते हुए उनके हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी पड़ी.
हालांकि इस बारे में गया के जिलाधिकारी का कहना है कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग को इमरजेंसी लैंडिंग कहना उचित नहीं होगा. खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर को लैंड कराना पड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हो चुके हैं.
बिहार में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ महागठबंधन से हाथ मिला लिया है. इसके बाद राज्य में अब नई सरकार बनी है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ये दौरा कई सियासी मायने रखता है.
मौसम विभाग के अनुसार इस साल अगस्त महीने में बिहार में अनुमान से लगभग आधी बारिश हुई है. इस वजह से राज्य के ज्यादातर जिलों में सूखे की स्थिति है. ऐसे में मुख्यमंत्री इन सूखा प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे थे. वह सूखा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर जमीनी हकीकत को जानना चाहते थे, ताकि सरकार उचित निर्णय ले सके.
राज्य में सूखे की विकट स्थिति को देखते हुए सरकार ने कई तरह के राहतकारी कदम उठाए हैं. इनमें किसानों को सिंचाई के लिए डीजल पर अनुदान देने की योजना शामिल है. इससे उनकी पंपसेट चलाने की लागत कम होगी.
सुजीत झा