हाथ में पिस्टल, अश्लील गाने और बार बालाओं का डांस... भागलपुर में शादी समारोह का Video वायरल

भागलपुर में एक शादी समारोह के दौरान कुछ बार डांसर्स (Bar Dancers) हाथ में देसी पिस्टल (Pistol) लेकर मंच पर नाचती दिखीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. अब देखना ये होगा कि पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल. सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल.

निभाष मोदी

  • भागलपुर,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

बिहार के भागलपुर से बार डांसर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें लड़कियां हाथ में देसी पिस्टल लिए डांस करती दिखीं. वीडियो सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के कृष्णनंदन स्टेडियम के एक विवाह समारोह का है. दरअसल, यहां 12 दिसंबर को घुमक्कड़ जीवन जीने वाले कबीलाई समाज के करीब इक्कीस जोड़ों की शादी करवाई गई.

देर शाम को जब बारात गाजे बाजे के साथ पहुंची तो बारातियों के बैठते ही मंच पर बार डांसर्स को नाचने के लिए बुलाया गया. उन्होंने पहले तो अश्लील गानों पर नाचना शुरू किया. इसके बाद बारात पक्ष से कुछ लोग भी मंच पर जा पहुंचे. एक शख्स ने तब जेब से पिस्टल निकालकर डांस कर रही लड़की को थमाई.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे इसका विरोध

बार डांसर ने फिर शख्स के हाथ से पिस्टल की. उसके बाद उसे लेकर ठुमके लगाते हुए नाचने लगी. कुछ और युवक भी स्टेज पर आकर उसके साथ डांस करने लगे. हालांकि, 'आजतक' इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे देसी पिस्टल को लहराते हुए डांसर नाच रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर तो खूब वायरल हुआ है. कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ये तो सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अब देखना ये होगा कि पुलिस इस पर क्या एक्शन लेती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement