बोधगया में दलाई लामा ने की विशेष पूजा, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई 28 दिनों के प्रवास पर बोधगया में हैं जहां उन्होंने आज महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा की. इसके बाद वो बोधि वृक्ष के नीचे साधना करेंगे. दलाई लामा के बोधगया प्रवास को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement
बोधगया में दलाई लामा ने की विशेष पूजा बोधगया में दलाई लामा ने की विशेष पूजा

पंकज शर्मा

  • बोधगया,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिहार के बोधगया में आज तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा महाबोधी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना की. दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. 

दलाई लामा करीब 1 महीने के बोधगया प्रवास पर हैं. इस दौरान तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधी मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शुक्रवार की सुबह भारी सुरक्षा के बीच बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा महाबोधी मंदिर पहुंचे जहां उनकी झलक पाने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु बेताब नजर आए.

Advertisement

दलाई लामा के दर्शन और झलक पाने के लिए लोग खासा उत्साहित नजर आ रहे थे. दलाई लामा महाबोधी मंदिर के गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्हें बोधी वृक्ष के नीचे साधना करने पहुंचे. उनके मंदिर में रहने तक महाबोधी मंदिर में अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. दलाई लामा के पूजा के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए महाबोधी मंदिर खोल दिया जाएगा.

इससे ठीक एक दिन पहले बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा विशेष चार्टर विमान से गया एयरपोर्ट पहुंचे थे और वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें बोधगया के तिब्बत मंदिर लाया गया था.

दलाई लामा के बोधगया पहुंचने के बाद बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर गया जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट और बोधगया में कोरोना जांच शिविर लगाने का निर्देश दिया है.

Advertisement

सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

गया के जिलाधिकारी त्याग राजन एसएम ने बताया कि दलाई लामा के बोधगया आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.  बोधगया में सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई गई है.

बता दें कि दलाई लामा बोधगया में 28  दिनों तक रहेंगे और 29 से 31  दिसंबर तक कालचक्र मैदान में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वो श्रद्धालुओं को ज्ञान देंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वहीं दलाई लामा से मिलने आई विदेशी महिला ने बताया कि हमलोग बहुत खुश हैं कि धर्म गुरु दलाई लामा का दर्शन हुआ.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement