'ना कोई रिजॉर्ट गया, ना कोई प्लेन आया और सरकार बदल गई', पप्पू यादव ने की नीतीश की तारीफ

जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने बिहार सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा प्राइम मिनिस्टर पद के लिए नरेंद्र मोदी जी से कई अरब-खरब गुना ज्यादा ईमानदार और बिना नफरत फैलाए एक से एक व्यक्ति हैं. नीतीश कुमार एज ए मैन बहुत अच्छे आदमी हैं. कांग्रेस का विश्वास भी नीतीश के साथ है.

Advertisement
पप्पू यादव ( फाइल फोटो ) पप्पू यादव ( फाइल फोटो )

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को लेकर बयान जारी किया है. बिहार में जेडीयू और आरजेडी की नई सरकार के बनते ही पप्पू यादव के सुर भी बदले नजर आ रहे हैं. एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार बतौर इंसान बहुत अच्छे आदमी हैं. केंद्र में सोनिया गांधी के मार्गदर्शन में नीतीश कुमार विपक्ष को एक करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

सोमवार को पप्पू यादव कटियार में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, ''नीतीश कुमार 'एज ए मैन' बहुत अच्छे इंसान हैं.''

जब उनसे नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो पप्पू यादव ने कहा कि ''सर, एक बात याद रखिएगा...बिहार में ना तो कोई होटल गया, ना ही रिजॉर्ट गया, ना तो कोई राजस्थान गया, ना तो कोई महाराष्ट्र गया और ना ही किसी के लिए प्लेन आया लेकिन बिहार की सरकार बदल गई. इसी को बिहार की राजनीति कहते हैं.'' 

पप्पू यादव ने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने जिस विश्वास से नीतीश कुमार को ताकत दिया है.अब नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में सोनिया गांधी, राहुल गांधी के मार्गदर्शन में पूरे विपक्ष को एक करने में में बड़ी भूमिका निभाएंगे. नीतीश कुमार अब बिहार से बाहर निकलेंगे और जरुरत पड़ेगी तो विनर भी बनेंगे. प्राइम मिनिस्टर पद के लिए नरेंद्र मोदी जी से कई अरब-खरब गुना ज्यादा ईमानदार और बिना नफरत फैलाए एक से एक व्यक्ति है. नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कहा है कि ''मैं रहूं ना रहूं वह नहीं रहेंगे.''

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement