Corona News: बिहार में 59 साल तक के लोगों को फ्री में लगेगी बूस्टर डोज, नीतीश सरकार का फैसला

corona virus cases : बिहार में 18 साल से 59 साल तक के सभी लोगों को कोविड-19 की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी. बिहार कैबिनेट में इसे लेकर फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले से 5.25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • बिहार सरकार का कोविड वैक्सीनेशन को लेकर फैसला
  • 18 से 50 साल तक के लोगों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज
  • राज्य के करीब 5.25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा

बिहार सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक, 18 साल से 59 साल तक के सभी लोगों को कोविड-19 की बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जाएगी. सोमवार को राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार के इस फैसले से तकरीबन 5.25 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा.

मुफ्त में बूस्टर डोज लगाने के लिए होने वाला खर्च बिहार सरकार वहन करेगी और इसके लिए राज्य कैबिनेट ने सोमवार को 1314.15 करोड़ की स्वीकृति दे दी है. कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिवालय के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि मुफ्त में बूस्टर डोज पर खर्च होने वाले 1314.15 करोड़ रुपए की राशि में से 583.43 करोड़ की राशि बिहार कंटिजेंसी फंड से जारी करने को भी मंजूरी मिल गई है.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लगातार कोविड-19 की टेस्टिंग प्रदेश में करवाई जा रही है. नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि कोविड-19 के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग टेस्टिंग की संख्या को और ज्यादा बढ़ाएं.

बता दें, 60 साल से ऊपर के लोग एवं हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज पहले से ही फ्री दी जा रही है. हाल ही में केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की थी, उसके मुताबिक 18 से 59 साल के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में शुल्क देकर तीसरी डोज लेनी थी. बता दें, बिहार में अब तक कोरोना के 8.31 लाख मामले सामने आ चुके हैं. जबकि इससे 12,256 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement