'BJP विपक्ष में होती तो यही करती, JDU से नहीं ली गई राय', अग्निपथ प्रोटेस्ट के बीच बोले उपेंद्र कुशवाहा

जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा है कि बीजेपी विपक्ष में होती तो वो भी यही करती. उन्होंने ये भी कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जेडीयू से राय नहीं ली गई थी.

Advertisement
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा पर आमने-सामने बीजेपी-जेडीयू (फाइल फोटोः PTI) अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा पर आमने-सामने बीजेपी-जेडीयू (फाइल फोटोः PTI)

मौसमी सिंह

  • पटना,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • किसी से नहीं किया गया मशविरा- उपेंद्र कुशवाहा
  • कहा- युवाओं की आशंकाएं दूर करे सरकार

अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. आंदोलन की आंच बिहार में सबसे ज्यादा है. अग्निपथ आंदोलन के दौरान बिहार में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने ही सहयोग से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेतृत्व में चल रही सरकार पर अंगुली उठाई थी. इसे लेकर अब जेडीयू के उपेंद्र कुशवाहा का बयान आया है.

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लागू करने से पहले जेडीयू से राय नहीं ली गई थी. उन्होंने कहा कि जायज यही है कि केंद्र सरकार छात्रों से बात करे और उनकी मांगों पर गौर करे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि छात्र-नौजवान हमसे कोई आश्वासन चाहेंगे तो हम कैसे दे पाएंगे. हम इस स्थिति में नहीं हैं कि छात्रों को कोई आश्वासन दे पाएं.

उन्होंने कहा कि इस योजना के संबंध में किसी को जानकारी नहीं थी. किसी के साथ विचार-विमर्श नहीं किया गया, यही सच है. जेडीयू नेता ने कहा कि अपनी पार्टी के सहयोगी दल को नसीहत भी दी और कहा कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की आशंकाएं दूर करे. उन्होंने हिंसा को लेकर कहा कि कभी ऐसा मुद्दा रहता है जिसे लेकर जनता का आक्रोश फूट पड़ता है तो इस तरह की छिटपुट घटनाएं हो ही जाती हैं.

Advertisement

जेडीयू नेता ने ये भी कहा कि अगर बीजेपी विपक्ष में होती तो वे भी यही करते. उन्होंने कहा कि हमने पहले जो कहा था, हम अभी भी उसी पर कायम है. योजना के विरोध में जो छात्र-नौजवान सड़क पर आ गए हैं, उनके गुस्से का कारण क्या है? उनकी आशंकाएं क्या हैं? इन सबको लेकर बात की जानी चाहिए. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारत सरकार को ये सब देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर सियासी दल आंदोलन करते हैं तो वो भी उग्र हो जाता है. उग्रता हो जाती है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उग्र आंदोलन की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती. जो छिटपुट घटनाएं हुई हैं, उनको लेकर स्थानीय प्रशासन सक्रिय है. जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार में कई जगह हिंसक प्रदर्शन को लेकर बीजेपी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को घेरा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement