कटिहार में 6 किलो हाथी दांत ट्रेन से बरामद, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

बिहार के कटिहार में अवध असम एक्सप्रेस से भारी मात्रा में हाथी दांत बरामद किया गया है. रेल पुलिस ने ट्रेन की तलाशी के दौरान कोच के शौचालय से एक बैग बरामद किया था. इस बैग में 6 किलो हाथी दांत था. पकड़े गए हाथी दांत की कीमत 60 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

Advertisement
6 किलो हाथी दांत बरामद 6 किलो हाथी दांत बरामद

बिपुल राहुल

  • कटिहार,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

बिहार के कटिहार में रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. ट्रेन से भारी मात्रा में हाथी के दांतों को बरामद किया गया है. हाथी के दातों से भरा हुआ बैग अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के A-1 कोच से बरामद किया गया है. पकड़े गए हाथी दांत की कीमत 60 लाख रुपये के करीब है.

दरअसल कटिहार रेल पुलिस रूटीन ड्यूटी के दौरान असामाजिक तत्वों, अवैध शराब और नशीले पदार्थ की ट्रेन में तलाशी ले रही थी. इसी दौरान जैसे ही कटिहार रेलवे स्टेशन के 5 नंबर प्लेटफार्म पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन रुकी उसकी तलाशी शुरू की गई.

Advertisement

डिब्रूगढ़ से लालगढ़ तक जाने वाली 15909 अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के कोच A-1 में जब तलाशी ली गई तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. तलाशी के दौरान बोगी के शौचालय में एक लावारिस बैग मिला.

रेल पुलिस ने जब यात्रियों से पूछताछ की तो किसी ने ये स्वीकार नहीं किया कि बैग उनका है. इसके बाद रेल पुलिस ने बैग को खोलकर देखा तो आपत्तिजनक सामान मिला. उसकी जब जांच की गई तो पता चला कि वो हाथी दांत है जिसकी कीमत लाखों रुपये है.

जांच में सामने आया कि तस्कर ट्रेन के जरिए प्रतिबंधित कीमती हाथी के दांत की तस्करी कर रहे थे. फिलहाल रेल पुलिस ने 6 किलो से अधिक वजन का हाथी दांत बरामद किया है. जप्त हाथी दांत की सूचना वन विभाग को देने के बाद रेल पुलिस तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि इस मामले में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement