बिहार: घर के अंदर 40 सांप मिलने से दहशत, सर्पदंश से बच्ची की मौत के बाद खुला राज

कटिहार के एक घर से 40 सांपों का परिवार मिला. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. घर में सांप के काटने के बाद जब एक बच्ची की मौत हो गई थी तो उसके बाद घर वालों ने सपेरे को बुलाया. उसने घर के अंदर से एक-एक के बाद 40 सांप निकाले.

Advertisement
घर के अंदर मिले 40 सांप (फोटो-आजतक) घर के अंदर मिले 40 सांप (फोटो-आजतक)

बिपुल राहुल

  • कटिहार ,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • 40 सांपों ने घर में जमा रखा था डेरा
  • सांप के काटने से हुई थी बच्ची की मौत

बिहार के कटिहार से खौफनाक मामला देखने को मिला. जहां एक घर से 40 सांपों का परिवार मिला. एक साथ इतनी संख्या में सांपों के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. यह मामला बारसोई प्रखंड के करणपुर पंचायत के बिजुरिया गांव का है. दरअसल गांव की 5 साल की मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया था. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. 

Advertisement

बेटी की मौत के बाद परिवार ने सांप को पकड़ने के लिए संपेरे को बुलाया गया. जब घर के अंदर सांपों को ढूंढना शुरू किया गया तो सपेरे की नजर सांपों के झुंड पर पड़ी जिसे देखकर वो दंग रह गया. सपरे ने बड़ी एतिहात के साथ एक-एक सभी जहरीले सांपों को पकड़ा और बोरे में बंद किया. एक साथ इतने सांपों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. इनमें ज्यादातर नाग के बच्चे थे कुछ बड़े सांप थे.  

बता दें, मोहम्मद आफताब की 5 साल की बेटी तमन्ना घर के आंगन में अपने सहेलियों के साथ खेल रही थी.  इसी दौरान  एक सांप ने काटने से उसकी मौत हो गई थी. तभी घर के लोगों को शक हुआ कि घर के अंदर ही कहीं पर सांप छुपे हैं. जिसकी वजह से उन्हें अपनी मासूम बेटी को खोना पड़ा. 40 सांपों का परिवार मिलने की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचकर सभी सांपों को उन्हें सौंपदिया गया. गांव में डर का माहौल बना हुआ है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement