'चुपचाप खाओ ये छिपकली नहीं बैगन...' मिड-डे मील खाने से 200 बच्चे बीमार

भागलपुर जिले के एक विद्यालय में मिड-डे मील खाने से 200 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. उनका नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर बच्चों ने जो बात बताई है उससे सभी हैरान हैं.

Advertisement
अस्पताल में चल रहा बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा बच्चों का इलाज

aajtak.in

  • भागलपुर ,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया प्रखंड के मदत्तपुर मध्य विद्यालय में मिड डे मील खाने से 200 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है. आक्रोशित परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की है. 

गौरतलब है कि गुरुवार को स्कूल में मिड डे मील में चावल, दाल और सब्जी बनी थी. छुट्टी होने के बाद बच्चे 4 बजे कोचिंग गए थे. वहीं एक बच्चे को उल्टियां होने लगीं. इसी बीच सूचना मिली कि उन बच्चों की भी तबीयत बिगड़ रही है जिन्होंने स्कूल में खाना खाया था. आनन-फानन इसकी जानकारी स्कूल और पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी गई. 

Advertisement

ये छिपकली नहीं बैगन की डंडी है
बच्चों ने बताया की आठवीं कक्षा के छात्र आयुष कुमार की थाली में छिपकली मिली थी. इसकी शिकायत प्रधानाचार्य चितरंजन प्रसाद सिंह से की तो उन्होंने कहा की बैगन की डंडी है, चुपचाप खा लो.

आरोप है कि कुछ बच्चों ने खाना खाने से इनकार किया तो प्रधानाचार्य ने उन्हें पीटा भी और जबरदस्ती खाना खिलाया. इस घटना से अभिभावकों में आक्रोश है. उनका आरोप है कि बच्चों की इस हालत के लिए स्कूल प्रशासन और प्रधानाध्यापक जिम्मेदार है.

बच्चों का बेहतर इलाज होगा
मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम लोग बच्चों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिन बच्चों की हालत ज्यादा गंभीर है उन पर विशेष नजर है. फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. अभिभावकों से अपील है कि आक्रोशित न हों.

Advertisement

दोषियों पर होगी कार्रवाई
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि विद्यालय में 298 बच्चे पढ़ने आते हैं. हालांकि, घटना वाले दिन 200 बच्चों ने भोजन किया था. इस घटना से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जांच कराकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- निभाश मोदी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement