देश में डॉक्टरों की हड़ताल और वेतन न मिलने की समस्या पर चर्चा हुई, जिससे मरीजों को परेशानी होती है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य राज्य का विषय है और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसी समस्याओं का समाधान करें. केंद्र सरकार की भूमिका नीति निर्माण और राज्यों को तकनीकी-वित्तीय सहयोग देने की है. ब्रेन ड्रेन भी एक बड़ी समस्या है, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टर विदेश चले जाते हैं.