कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अपारशक्ति खुराना दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में आलिया प्रियंका गांधी वाड्रा की उस स्कीम का प्रचार करती दिख रही हैं जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में लॉन्च की थी. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव के मद्देनजर वादा किया था कि उनकी सरकार आयी तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्ट फोन और ग्रेजुएट लड़कियों को इलक्ट्रोनिक स्कूटी दी जाएगी. वायरल वीडियो में आलिया इसी योजना का प्रचार करती सुनाई दे रही हैं. लेकिन क्या सच में आलिया भट्ट प्रियंका गांधी का प्रचार कर रही हैं? जानें इसी वायरल दावे का सच, देखें फैक्ट चेक.