फैक्ट चेक: मल्लिकार्जुन खड़गे ने नहीं किया है सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान, ये सिर्फ एक अफवाह

मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है. लेकिन यह सिर्फ अफवाह है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला की एक रेली में ऐलान किया कि अब सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और अशोक गहलोत को बगावत की सजा दी जाएगी.
सच्चाई
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

राजस्थान में लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान चल रही है. अगले साल राज्य में चुनाव होने हैं.

इधर मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद कई लोग उम्मीद जता रहे थे कि अब राजस्थान में चल रहे पार्टी के आंतरिक विवाद का कुछ हल निकलेगा, पर ऐसा नहीं हुआ. सचिन पायलट ने खड़गे की जीत के बाद दो बार उनसे मुलाकात
भी की. वहीं, खड़गे ने हाल ही में अशोक गहलोत की तारीफ कर दी. 

Advertisement

इन सबके बीच अब एक कुछ लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिमला में ये ऐलान कर दिया है कि अब सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वहीं अशोक गहलोत को बगावत की सजा दी जाएगी.

दरअसल, सितंबर में गहलोत खेमे के 70 से अधिक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांगी थी.  

खड़गे के पायलट को सीएम बनाने के ऐलान की बात कहने वाले लोग सबूत के तौर पर 22 मिनट 33 सेकंड का एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें खड़गे मंच से भाषण दे रहे हैं.

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “खड़गे ने किया शिमला में बड़ा ऐलान सचिन होंगे मुख्यमंत्री गहलोत को मिलेगी बगावत की सजा”.  

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने खबर लिखे जाने तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सचिन पायलट को अब राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा और अशोक गहलोत को बगावत के लिए सजा दी जाएगी.  

वायरल वीडियो शिमला के बनुटी इलाके का है जहां खड़गे हाल ही में हिमाचल चुनाव प्रचार के सिलसिले में गए थे. वहां उन्होंने जो भाषण दिया, उसमें अशोक गहलोत या सचिन पायलट- दोनों में से किसी के बारे में कुछ नहीं कहा था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो में एक जगह 'परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली 9 नवंबर 2022 बनुटी शिमला ग्रामीण विधानसभा' लिखा हुआ दिखता है. इस जानकारी की मदद से खोजने पर हमें ये वीडियो कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिल गया. यहां पर इसे नौ नवंबर, 2022 को पोस्ट किया गया था.

शिमला के बनुटी में दिए गए इस भाषण में खड़़गे ने कहा था कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन योजना समेत जनता से किए गए सभी वादे पूरा किए जाएंगे. साथ ही, उन्होंने हिमाचल बीजेपी पर निशाना भी साधा था.

उन्होंने कहीं भी सचिन पायलट या अशोक गहलोत का जिक्र नहीं किया था.

खड़गे के शिमला में दिए गए भाषण के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट भी छपी थीं.

Advertisement

अगर उन्होंने सचिन पायलट को सीएम बनाने जैसा बड़ा ऐलान किया होता, तो इसके बारे में यकीनन सभी जगह चर्चा होती. लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली.

हमने इस बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि खड़गे ने ऐसा कुछ नहीं कहा है, ये सिर्फ एक अफवाह है.

सितंबर में गहलोत खेमे के विधायकों ने दिया था सामूहिक इस्तीफा

सितंबर में जब अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे थे, तब सचिन पायलट को राजस्थान सीएम बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई थी. उस वक्त गहलोत खेमे के 70 से अधिक विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. इस घटनाक्रम के बाद अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से माफी मांगी थी जिसके बाद तय हुआ था कि अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे और सीएम की कुर्सी पर बने रहेंगे.  

सचिन पायलट-अशोक गहलोत विवाद के बारे में इससे पहले भी फर्जी खबरें शेयर हो चुकी हैं. ऐसे ही कुछ फैक्ट चेक यहां और यहां पढ़े जा सकते हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement