एक महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ फिलहाल सुर्खियों में हैं. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी में कैद हुए इस वीडियो के वायरल होने के बाद मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, 26 मई को वो जमानत पर बाहर आ गए और अब उनके वकील कह रहे हैं कि ये वीडियो AI से बना है. फिलहाल पुलिस वीडियो में दिख रही महिला की तलाश में जुटी है.
अब इस मामले से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक महिला रोते हुए अपनी जान देने की बात करती हुई नजर आ रही है. ये महिला बताती है कि पुलिस घूस लेकर उसे परेशान कर रही है, बुरा-भला बोल रही है और उसका पूरा परिवार खतरे में है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये वही महिला है, जो मनोहरलाल धाकड़ वाले आपत्तिजनक वीडियो में उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुए दिखी थी.
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “यही हैं वो मनोहरलाल धाकड़ के साथ जो वायरल हुई थी और अब रो रही हैं ये तो पहले सोचना चाहिए था रोड़ शो करने से पहले!”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है, और इसमें दिख रही महिला का मनोहरलाल धाकड़ वाले मामले से कोई लेना-देना नहीं है. ये वीडियो अगस्त 2024 का है, जब बीकानेर, राजस्थान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मोनिका राजपुरोहित ने रोते हुए ये वीडियो पोस्ट किया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 22 अगस्त, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इसमें बताया गया है कि रोती हुई महिला का ये वीडियो ‘बीकानेर की शेरनी’ का है, जो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.
इसके बाद हमें वायरल वीडियो से जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. 22 अगस्त, 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो राजस्थान के बीकानेर जिले की रहने वाली मोनिका राजपुरोहित का है. मोनिका एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जो ‘बीकानेर की शेरनी’ के नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं. दरअसल, मोनिका को अफीम खाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने अगस्त 2024 में गिरफ्तार कर लिया था.
गिरफ्तार होने के बाद मोनिका ने ये वीडियो बनाते हुए पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए सफाई दी थी कि अपने वीडियो में वो अफीम नहीं, बल्कि काला गुड़ खा रही थीं. बाद में मोनिका जमानत पर बाहर आ गई थीं.
वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में मोनिका का पूरा बयान देखा जा सकता है, जिससे साफ होता है कि उनका मनोहरलाल धाकड़ वाले मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
साफ है, बीकानेर की इन्फ्लुएंसर के अगस्त 2024 के एक वीडियो को मनोहरलाल धाकड़ वाले मामले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
संजना सक्सेना