एक पुलिस वाले को कथित तौर पर चकमा देते चोरों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें सड़क किनारे खड़ा एक पुलिसकर्मी अपने बैग में रखे पैसे गिनता दिखता है. तभी, एक स्कूटीसवार महिला वहां से निकलती है. स्कूटी की बैकसीट पर एक व्यक्ति बैठा नजर आता है. पुलिस वाले को देखकर महिला कुछ दूरी पर स्कूटी रोकती है और पीछे बैठे शख्स से कुछ बात करती है. इसके बाद ये शख्स स्कूटी से उतर जाता है और किनारे जाकर खड़ा हो जाता है.
महिला स्कूटी चलाते हुए आगे बढ़ती है, लेकिन अचानक संतुलन खोकर पुलिसकर्मी के ठीक सामने गिर पड़ती है. ये देख, पुलिस वाला पैसों से भरा अपना बैग एक बाइक पर छोड़कर, महिला की मदद करने लगता है. महिला को देखकर लगता है कि उसके पैर में चोट लग गई है. इसी बीच महिला का साथी, बाइक पर रखा पैसों से भरा बैग चुरा लेता है. इसके बाद ये शख्स, पुलिसकर्मी के सामने इस महिला की मदद करने का नाटक करता है. और फिर महिला को स्कूटी पर बैठाकर वहां से भाग निकलता है.
कई लोग इस वीडियो को चोरी की एक असल घटना का सीसीटीवी फुटेज बता कर शेयर कर रहे हैं.
फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “चोरों के हौसले इतने बुलंद है पुलिसवाले को भी नहीं छोड़ा. आजकल चोरी के नए नए तरीके इजात किए जा रहे है और इनकी हिम्मत तो दिखाए कि सीसीटीवी कैमरे के सामने एक पुलिस वाले को ही लुट लिया.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये किसी असली घटना का नहीं, बल्कि एक स्क्रिप्टेड वीडियो है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘3rd Eye’ नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. यहां इसे शेयर करते हुए डिसक्लेमर दिया गया है कि ये वीडियो मनोरंजन और जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया है. इस पेज से जुड़े यूट्यूब चैनल पर भी ये वीडियो सितंबर 2024 में अपलोड किया गया था.
ध्यान देने वाली बात है कि कैप्शन के साथ-साथ, वीडियो के अंत में भी डिसक्लेमर दिया गया था. लेकिन, वायरल क्लिप में से डिसक्लेमर वाला भाग हटा दिया गया है.
‘3rd Eye’ यूट्यूब चैनल पर हमें और भी कई स्क्रिप्टेड वीडियो मिले, जो दिखने में वायरल वीडियो की तरह सीसीटीवी फुटेज जैसे लगते हैं. लेकिन, इन सभी वीडियो में डिसक्लेमर दिया गया है कि ये स्क्रिप्टेड हैं. इनमें से कई वीडियो में लोग आर्मी ऑफिसर और पुलिसकर्मी का रोल निभाते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले भी इस चैनल पर अपलोड किये गए स्क्रिप्टेड वीडियो, सोशल मीडिया पर असल घटना के तौर पर शेयर किये जा चुके हैं. मिसाल के तौर पर मंदिर में सिगरेट पीते हुए अचानक बेहोश हो जाने वाली लड़की और सलून में मालिश कराते वक्त शख्स को लकवा मारने के वीडियो के बारे में हमने 2024 में खबरें छापी थीं. ये दोनों स्क्रिप्टेड वीडियो भी इसी चैनल ने अपलोड किये थे.
संजना सक्सेना