फैक्ट चेक: नकली दूध तैयार करने का नहीं है ये वीडियो, जानें क्या है इसकी कहानी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी फैक्ट्री का लगता है, जहां एक नीले ड्रम में अलग-अलग केमिकल डालकर उन्हें एक मशीन से मिलाया जा रहा है. इसे नकली दूध की फैक्ट्री कहा जा रहा है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में नकली दूध नहीं बल्कि सफेद कपड़ों को साफ करने वाला लिक्विड डिटरजेंट बनाया जा रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे केमिकल का इस्तेमाल करके नकली दूध बनाया जा रहा है.
सच्चाई
वीडियो में नकली दूध नहीं बल्कि सफेद कपड़ों को साफ करने वाला लिक्विड डिटरजेंट बनाया जा रहा है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

केमिकल वाला नकली दूध पकड़े जाने की खबरें आए दिन देखने को मिलती हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी फैक्ट्री का लगता है, जहां एक नीले ड्रम में अलग-अलग केमिकल डालकर उन्हें एक मशीन से मिलाया जा रहा है. कुछ सेकंड बाद ड्रम में एक सफेद तरल पदार्थ दिखता है जिसे वायरल पोस्ट्स में दूध बताया गया है. साथ में लिखा है कि कैसे केमिकल मिलाकर 10 मिनट में 300 लीटर दूध तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

 

 

वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “आज इंसान पैसे के लिए इंसानियत को भूल गया अल्लाह ऐसे इंसानों से हमारी हिफाजत फरमाए”. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट काफी शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में नकली दूध नहीं बल्कि सफेद कपड़ों को साफ करने वाला लिक्विड डिटरजेंट बनाया जा रहा है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी से मिलता-जुलता एक वीडियो यूट्यूब पर मिला. वीडियो में हूबहू वही कारखाना दिख रहा है जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. यूट्यूब वीडियो में “Ibrahemsleem1” नाम की एक टिकटॉक आईडी दिख रही है.

 

टोर ब्राउजर की मदद से हमने इस आईडी को टिकटॉक पर सर्च किया और हमें यहां ये हैंडल मिल गया. ये प्रोफाइल कपड़ो के डिटरजेंट बनाने वाले एक व्यापारी की है. प्रोफाइल के बायो में भी अरबी में “अलमाजा डिटरजेंट्स” लिखा है. प्रोफाइल पर वायरल वीडियो जैसे कई वीडियो देखे जा सकते हैं जिनमें एक व्यक्ति केमिकल मिलाकर अलग-अलग पदार्थ तैयार कर रहा है.

Advertisement

 

 

इस हैंडल के टिकटॉक पर दो लाख 31 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वायरल वीडियो यहां 23 मई 2023 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ अरबी कैप्शन में लिखा है कि तैयार किया गया पदार्थ सफेद कपड़ों को चमकाने वाला लिक्विड डिटरजेंट है.

 

अरबी में “अलमाजा डिटरजेंट्स” सर्च करने पर हमें इस नाम का एक फेसबुक अकाउंट भी मिला. टिकटॉक की तरह ही इस अकाउंट पर भी वायरल वीडियो सहित डिटरजेंट बनाए जाने के ढेरों वीडियो मौजूद हैं.

इसके अलावा यहां साफ सफाई में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स की कई तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. इसे देखने से लगता है कि ये व्यक्ति खुद इन प्रोडक्ट्स को तैयार करता है और फिर इनका व्यापार करता है. फेसबुक प्रोफाइल पर लोकेशन मिस्र के तांता शहर की बताई गई है.

कुल मिलाकर यहां साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो में बनाया जा रहा पदार्थ दूध नहीं है. वीडियो शेयर करके भ्रामक दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement