फैक्ट चेक: न ये वीडियो बहराइच का है और न आदमी पर हमला करने वाला ये जानवर भेड़िया है

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि कैसे बहराइच में एक भेड़िये ने पैदल पर जा रहे एक व्यक्ति पर हमला किया. जबकि यह पूरा सच नहीं है. जानें वायरल दावे की सच्चाई...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बहराइच में एक भेड़िये ने पैदल पर जा रहे एक व्यक्ति पर हमला किया.
सच्चाई
ये महाराष्ट्र का 2021 का वीडियो है, न कि बहराइच का. व्यक्ति पर हमला करने वाला जानवर भेड़िया नहीं, लकड़बग्घा है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

यूपी के बहराइच में भेड़ियों के आतंक को एक महीने से ज्यादा हो चुका है. इन भेड़ियों ने अभी तक आठ लोगों की जान ले ली है और दर्जनों लोगों को घायल कर चुके हैं. 'ऑपरेशन भेड़िया' के तहत वन विभाग ने पांच भेड़ियों को पकड़ लिया है और अब आखिरी भेड़िये की खोज चल रही है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जानवर को पैदल जा रहे आदमी पर हमला करते देखा जा सकता है. वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि ये वीडियो बहराइच का है और आदमी पर हमला करते दिख रहा ये जानवर भेड़िया है. इस दावे के साथ ये वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये महाराष्ट्र का 2021 का वीडियो है, न कि बहराइच का. आदमी पर हमला करने वाला जानवर भेड़िया नहीं, लकड़बग्घा है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो मीडिया संस्था ‘East Mojo’ के फेसबुक पेज पर मिला. यहां इसे 7 सितंबर 2021 को शेयर किया गया था. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो अभी का नहीं बल्कि तीन साल से ज्यादा पुराना है. 

 

वीडियो के साथ बताया गया है कि ये घटना महाराष्ट्र के पुणे के खरपुडी गांव की है, जहां एक बुजुर्ग आदमी पर एक लकड़बग्घे ने हमला कर दिया था. लकड़बग्घे ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक आदमी को भी घायल किया था.

इस बारें में छपी “द इंडियन एक्सप्रेस” की रिपोर्ट के अनुसार, घायल बुजुर्ग का नाम पांडुरंग सहादु था. जिस व्यक्ति ने ये वीडियो शूट किया था उसने घटना के कुछ ही मिनट पहले पांडुरंग को आगे जाने से रोका था क्योंकि उसे पता था कि झाड़ियों में लकड़बग्घा है. लेकिन पांडुरंग नहीं माने और आगे चल दिये. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हुए और उनकी सर्जरी हुई थी.

Advertisement

वन विभाग ने बताया था कि लकड़बग्घा पहले से घायल था और बाद में मृत पाया गया था. 

इस तरह हमारी पड़ताल में ये स्पष्ट हो जाता है कि महाराष्ट्र के चार साल पुराने वीडियो को बहराइच में चल रहे भेड़ियों के आतंक से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement