किसी शॉपिंग स्टोर में मची अफरातफरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके जरिए कुछ लोग मुस्लिम समुदाय पर निशाना साध रहे हैं. वीडियो के साथ अप्रत्यक्ष रूप से कहा गया है कि एशिया व अफ्रीका को लूटने के बाद अब मुस्लिमों ने यूरोप लूटना शुरू कर दिया है.
शॉपिंग स्टोर के इस वीडियो में सामान बटोरने के लिए मारामारी मची है. लोग धक्का मुक्की करके एक-दूसरे से सामान छीन रहे हैं. भीड़ में कई बुर्काधारी महिलाएं भी हैं, जिनमें से एक तो सामान रखने वाले शेल्फ के ऊपर खड़ी नजर आ रही है.
फेसबुक और ट्विटर पर इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है,"वो 1400 साल से एशिया अफ्रीका लूट रहे थे, अब यूरोप अमेरिका की बारी है. युरोप त्रस्त हैं इन्हें शरण दे कर." ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां) देखा जा सकता है.
"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि यह वीडियो यूरोप या अमेरिका का नहीं बल्कि सऊदी अरब के जेद्दा का है. यहां अगस्त, 2023 में एक रिटेल स्टोर ने अपनी नई ब्रांच खोली थी और डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान किया था, जिसके बाद स्टोर में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'Jedda Now' नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिस पर वायरल वीडियो 11 अगस्त को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ लिखे अरबी भाषा के कैप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो जेद्दा के किसी नए मॉल का है.
इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो जेद्दाह के फ्लेमिंगो मॉल स्थित Al-Shamel स्टोर का है.
इसके बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता चला कि अल-शमिल सऊदी अरब की एक डिस्काउंट शॉपिंग स्टोर की चेन है. हमें इस स्टोर का इंस्टाग्राम पेज मिला. इस इंस्टाग्राम पेज पर 12 अगस्त, 2023 को स्टोर का एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो को वायरल वीडियो से मिलाने पर स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि दोनों एक ही जगह के हैं.
इसके अलावा, 11 अगस्त को भी अल-शमिल के इंस्टाग्राम पेज से एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमें स्टोर में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है. इसी दिन पेज से कुछ और वीडियो भी शेयर किए गए थे, जिसमें स्टोर के बाहर भी ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है.
पेज पर मौजूद एक अन्य पोस्ट से पता चलता है कि इस नए स्टोर की ओपनिंग 10 अगस्त को हुई थी. इसी खुशी में स्टोर की तरफ से ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर्स और गिफ्ट्स रखे गए थे.
यह शॉपिंग स्टोर जेद्दा की सेवेंटी स्ट्रीट पर मौजूद है. गौरतलब है कि स्टोर में भीड़ डिस्काउंटेड रेट में खरीदारी के लिए उमड़ी थी. साफ है कि जेद्दा के शॉपिंग स्टोर के वीडियो को यूरोप का बताया जा रहा है.
अर्जुन डियोडिया