सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया गया है कि मुस्लिमों के धार्मिक स्थल मक्का मदीना में शिवलिंग पाया गया है. तस्वीर में एक विशाल शिवलिंग देखा जा सकता है जिस पर भगवान शिव के चेहरे की कई आकृतियां उकेरी गई है. फोटो से जुड़े कैप्शन में लिखा है - 'इतिहास मे पहली बार मक्का मदीना का शिवलिंग दिखाया गया हे सभी हिन्दू भाई चूके नहीं शेयर जरूर करे.'
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये तस्वीर मक्का-मदीना की नहीं बल्कि जयपुर के पास स्थित विराट नगर के पांडु हिल मंदिर का है. कुछ महीने पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल था जिसके साथ दावा किया गया था कि मक्का-मदीना में एक शिवलिंग मौजूद है. उस वक्त भी AFWA ने दावे को ख़ारिज किया था.
अर्जुन डियोडिया