फैक्ट चेक: तमिलनाडु में सनातन के असर का नहीं, ये मुंबई में मनाए जा रहे गणपति आगमन के उत्सव का वीडियो है

सड़क पर नाचते-झूमते हुए लोगों की भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें कुछ लोगों ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं. कुछ भगवा झंडे भी लहराते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये नजारा तमिलनाडु का है जहां सनातन धर्म अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तमिलनाडु में गणेश उत्सव समारोह के इस हालिया वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि वहां सनातन धर्म का प्रभाव किस तरह बढ़ रहा है.  
सच्चाई
ये वीडिया तमिलनाडु का नहीं बल्कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का है. वीडियो बनाने वाले सिनेमैटोग्राफर रोहित माली ने ''आजतक'' से इस बात की पुष्टि की है.  

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में बयान दिया था कि सनातन का सिर्फ विरोध ही नहीं करना चाहिए बल्कि उसे समाप्त ही कर देना चाहिए. इस बयान के सामने आते ही देशभर के कई हिंदू संगठनों और नेताओं ने इसे लेकर आक्रोश जाहिर किया. कई जगह उदयनिधि के पुतले जलाए गए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. 

Advertisement

इन सबके बीच किसी सड़क पर नाचते-झूमते हुए लोगों की भारी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस भीड़ में कुछ लोगों ने भगवा रंग के कपड़े पहन रखे हैं. कुछ भगवा झंडे भी लहराते हुए दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि ये नजारा तमिलनाडु का है जहां सनातन धर्म अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है.

मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "सनातन की तमिलनाडू में दहाड़ शुरू ... ये है तमिलनाडू गणेश उत्सव. स्टॅलिन का डर का अंदाज लगाइए."  इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 

''आजतक'' फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि मुंबई, महाराष्ट्र का है. ये गणपति आगमन के दौरान  रोहित माली नाम के एक सिनेमैटोग्राफर ने बनाया था.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोगों ने लिखा है कि ये मुंबई में चिंतामणि गणपति के आगमन का नजारा है.

इसके अलावा, वायरल वीडियो को गौर से देखने पर इसमें एक जगह 'चिंतामणि आगमन' और '@rohiitt0.7' लिखा देखा जा सकता है. '@rohiitt0.7' को इंटरनेट पर सर्च करने से हमें पता लगा कि इस नाम से रोहित माली नाम के एक शख्स का इंस्टाग्राम अकाउंट है. 

इस अकाउंट पर नौ सितंबर को वायरल वीडियो पोस्ट किया गया था. साथ ही, कैप्शन में लिखा गया था, 'चिंचपोकली चा चिंता​मणि 2023'.

मुंबई के चिंचपोकली इलाके में दत्ताराम लाड मार्ग पर लगने वाला पंडाल ‘चिंचपोकली चा चिंतामणि’ नाम से मशहूर है. यहां लोग साल 1920 से गणपति की स्थापना कर रहे हैं.

इस बारे में और जानकारी पाने के लिए हमने रोहित माली से संपर्क किया. उन्होंने ''आजतक'' को बताया कि ये वीडियो उन्होंने नौ सितंबर को चिंतामणि गणपति आगमन के दौरान लालबाग, मुंबई में बनाया था.  रोहित अठारह साल के हैं और मुंबई के डोम्बिवली इलाके में रहते हैं.

‘चिंचपोकली चा चिंतामणि’ के आगमन कार्यक्रम के बारे में ''मिड डे'' ने नौ सितंबर को एक वीडियो रिपोर्ट अपलोड की थी. इस रिपोर्ट के दृश्य वायरल वीडियो से काफी मिलते-जुलते हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल से ये बात साबित हो जाती है कि ये वीडियो तमिलनाडु का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement