फैक्ट चेक: आग की चपेट में आए ये सपा कार्यकर्ता पीएम मोदी का पुतला जलाने नहीं गए थे

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने गए समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता खुद ही आग की चपेट में आ गये? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा ही कह रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी का पुतला जलाने गए एक सपा कार्यकर्ता खुद उसी आग में झुलस गए.
सच्चाई
ये घटना मार्च 2022 की है, जब यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार से दुखी होकर एक सपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने गए समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता खुद ही आग की चपेट में आ गये? सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा ही कह रहे हैं.

वीडियो में सिर पर लाल टोपी पहने एक शख्स नजर आ रहे हैं. ये शख्स हाथ में एक तख्ती पकड़ कर बीच सड़क पर खड़े हैं और देखते ही देखते उनके कपड़ों में आग लग जाती है. आग लगने के बाद वो दौड़ते हुए अपने कपड़े उतारने लगते हैं. इस दौरान कुछ पुलिसवाले भी उन्हें बचाने के लिए उनकी तरफ दौड़ कर जाते हैं.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि ये शख्स समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं जो पीएम मोदी का पुतला जलाने जा रहे थे, लेकिन वो खुद ही आग में झुलस गए. वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “यूपी के कानपुर में लाल टोपे वाले सपाई का खुद ही पुतला जल गया होता, चले थे मोदी का पुतला जलाने.” 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि मार्च 2022 का है जब एक सपा कार्यकर्ता ने यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार से दुखी होकर लखनऊ में आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन 11 मार्च 2022 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. यहां बताया गया है कि एक सपा कार्यकर्ता ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की थी. यहां वीडियो की शुरुआत में यूपी विधानसभा की इमारत भी देखी जा सकती है.

Advertisement

 

इस जानकारी के साथ सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू ठाकुर है, जो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और कानपुर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: बिहार चुनाव की तैयारियों के बीच कन्हैया कुमार पर हमला? पुराना है ये वीडियो

10 मार्च 2022 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की हार से दुखी होकर नरेंद्र ने विधानसभा इमारत के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने उन्हें श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल ले जाते समय उन्होंने बीजेपी पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ये घटना चुनाव मतगणना वाले दिन यानि 10 मार्च 2022 को हुई थी.

गौरतलब है कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया था. वहीं समाजवादी पार्टी 111 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी थी.

साफ है, सपा कार्यकर्ता के आग में झुलस जाने के पुराने वीडियो को एक फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: अभिषेक पाठक

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement