फैक्ट चेक: इस फोटो में पुतिन के साथ उनकी कथित प्रेमिका एलिना काबएवा नहीं बल्कि एक दूसरी लड़की है

पिछले कुछ दिनों से एक लड़की के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये पुतिन की गर्लफ्रेंड एलिना काबएवा हैं. ये भी कहा जा रहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन ने उन्हें गायब करा दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में पुतिन के साथ दिख रही ये लड़की उनकी गर्लफ्रेंड एलिना काबएवा हैं जिन्हें पुतिन ने गायब करवा दिया है.
सच्चाई
तस्वीर में दिख रही लड़की काबएवा नहीं बल्कि स्केटिंग की खिलाड़ी कमिला वेलिवा है. काबएवा हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दी थीं.

सुमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए यूक्रेन युद्ध को तकरीबन एक साल हो चुका है. अभी तक ये किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है लेकिन इस दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के स्वास्थ्य से लेकर उनकी निजी जिंदगी तक कई सच्ची-झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

इधर पिछले कुछ दिनों से एक लड़की के साथ पुतिन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये पुतिन की गर्लफ्रेंड एलिना काबएवा हैं. ये भी कहा जा रहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन ने उन्हें गायब करा दिया है.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ये है पुतिन की गर्लफ्रेंड एलिना कबावेवा. पुतिन को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी थी. ओलंपिक में मेडल जीतने वाली जिमनास्ट थी. जिस दिन से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है कबावेवा गायब है. वो यूक्रेन पर हमले के खिलाफ थी. पुतिन ने गायब करा दिया. देश के लिए कुर्बानी देना तो कोई पुतिन से सीखे." 

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल तस्वीर में पुतिन के साथ दिख रही लड़की एलिना काबएवा नहीं बल्कि स्केटिंग की रूसी खिलाड़ी कमिला वेलिवा हैं. काबएवा कहीं गायब नहीं हुई हैं और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कई बार रूस में सार्वजनिक कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘द गार्डियन’ की एक रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर में दिख रही लड़की रूसी स्केटर कमिला वेलिवा हैं जिनके ऊपर दिसंबर, 2021 में डोपिंग का आरोप लगा था. कमिला, साल 2022 में बीजिंग में आयोजित विंटर ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली रूसी टीम की सदस्य थीं लेकिन डोपिंग के आरोप के चलते इस टीम को मेडल नहीं दिया गया था. पुतिन ने उस वक्त इस पूरे विवाद में कमिला का समर्थन किया था. खबरों के मुताबिक रूस की एंटी डोपिंग एजेंसी ( RUSADA) ने अब कमिला को इस मामले में राहत दे दी है.

Advertisement

पुतिन की कथित गर्लफ्रेंड काबएवा हाल ही में मॉस्को में एक कार्यक्रम में नजर आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने रूस के नेशनल मीडिया ग्रुप के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी और वहां यूक्रेन युद्ध के समर्थन में स्पीच दी थी.

पिछले साल जून में भी वो रूस से शहर सोची में नजर आईं थीं.

39 साल की काबएवा को पुतिन की करीबी माना जाता है और यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कई पश्चिमी देशों ने उन पर पाबंदी भी लगा दी है.

काबएवा रूस की बेहद कामयाब जिम्नास्ट रही हैं. उन्होंने दो ओलंपिक मेडल, 14 वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल और 21 यूरोपियन चैंपियनशिप मेडल जीते हैं.

साल 2004 में खेल से संन्यास लेने के बाद वो पुतिन की पार्टी यूनाएटेड रशिया की ओर से रूसी संसद यानी ड्यूमा की सदस्य भी रही हैं.

साल 2013 में पुतिन ने अपनी पत्नी ल्युडमिला के साथ तलाक का ऐलान कर दिया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement