क्या केरल में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तानी झंडे लहराए गए? सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है.
वीडियो में किसी सड़क से एक रैली निकलती दिख रही है, जिसमें लोग हरे रंग के झंडे लहरा रहे हैं. झंडों पर सफेद चांद-तारे का प्रिंट बना है. गाजे बाजे के साथ निकाली जा रही इस रैली में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का एक कटआउट भी देखा जा सकता है.
इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “केरल में 1 घंटे कांग्रेस का प्रचार.... केवल पाकिस्तानी झंडे”. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
‘आजतक’ फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में दिख रहे झंडे पाकिस्तान के नहीं बल्कि राजनैतिक दल “इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग” के हैं. साथ ही ये वीडियो 2019 के लोकसभा चुनाव के समय का है.
कैसे पता की सच्चाई?
ध्यान देने वाली बात ये है कि पाकिस्तान के झंडे में चांद-तारे का आकार काफी बड़ा और बीच में होता है. इसके अलावा, इसमें एक सफेद पट्टी भी होती है. लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहे झंडों में सिर्फ चांद तारे का प्रिंट है.
जैसा कि हमने बताया कि ये झंडा “इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग” (आईयूएमएल) का है. केरल में आईयूएमएल कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट का हिस्सा है.
आईयूएमएल के झंडे को पाकिस्तान का बताकर पहले भी कई भ्रामक पोस्ट वायरल हुए हैं. ‘आजतक’ ने इनका खंडन करते हुए खबरें भी की हैं.
कहां का है ये वीडियो?
खोजने पर पता चला की इस वीडियो को कुछ यूजर्स ने शेयर करते हुए लिखा है कि ये रैली केरल के त्रिशूर से कांग्रेस उम्मीदवार के. मुरलीधरन की है. वर्तमान में मुरलीधरन, वटकारा से कांग्रेस के सांसद हैं.
इस क्लू की मदद से हमने मलयालम भाषा में कीवर्ड सर्च किया. हमें 19 अप्रैल 2019 का एक फेसबुक पोस्ट मिला जिसमें वायरल वीडियो मौजूद है.
यहां वीडियो के साथ कैप्शन में मुरलीधरन और वटकारा में हुई इस रैली का जिक्र है. गौरतलब है कि इस जब ये पोस्ट शेयर किया गया था उस समय देश में लोकसभा चुनाव 2019 चल रहे थे. मुरलीधरन, वटकारा से कांग्रेस के उम्मीदवार थे.
हमें मुरलीधरन की फेसबुक प्रोफाइल पर 13 अप्रैल 2019 का एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में कई तस्वीरें हैं जिनमें मुरलीधरन रैली में लोगों के साथ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं. तस्वीरों में वायरल वीडियो वाले ‘आईयूएमएल’ के झंडे भी नजर आ रहे हैं.
एक फोटो में मुरलीधरन हरे रंग की माला पहने हैं जैसा कि वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है. इस फोटो में उनके आसपास कुछ लोग दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में भी हैं.
जाहिर है वायरल वीडियो भी इसी रैली का है. चूंकि केरल में कांग्रेस और आईयूएमएल साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं इसलिए रैली में पार्टी के झंडे और सर्मथक दिख रहे हैं.
अर्जुन डियोडिया