फैक्ट चेक: पाकिस्तानी सेना पर BLA का हमला नहीं, ये यमन में हुए युद्धाभ्यास का पुराना वीडियो है

वीडियो में कई सारी गाड़ियां एक कतार में चलती हुई नजर आ रही हैं. अचानक एक तेज धमाका होता है, जिसके बाद कुछ लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगते हैं. वीडियो में आगे दो और धमाके होते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो पाकिस्तानी सेना के काफिले पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के हमले को दिखाता है.
सच्चाई
ये यमन में साल 2024 में हुए एक युद्धाभ्यास का वीडियो है. इसका पाकिस्तान या बलूचिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

सोशल मीडिया पर गाड़ियों के काफिले पर होते धमाकों का एक वीडियो इस वक्त काफी शेयर किया जा रहा है. लोग इसे पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के हमले का बताकर शेयर कर रहे हैं.

वीडियो में कई सारी गाड़ियां एक कतार में चलती हुई नजर आ रही हैं. अचानक एक तेज धमाका होता है, जिसके बाद कुछ लोग गाड़ी से उतरकर भागने लगते हैं. वीडियो में आगे दो और धमाके होते हैं.

Advertisement

फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “अल्लाह हू अकबर बोलकर बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) ने पाकिस्तानी फौजी काफिले को हवा में उड़ा दिया-ठीक उसी प्रकार जिस तरह पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकी अल्लाह हू अकबर बोलकर काफिरों को आत्मघाती ब्लास्ट से उड़ा देते हैं.” इसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो यमन में हुए एक युद्धाभ्यास का है. इसका पाकिस्तान या बलूचिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ा एक वीडियो ‘Alaraby TV News’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 10 मार्च 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये हूती विद्रोहियों का सैन्य अभ्यास था.

इस यूट्यूब वीडियो में एक लोगो मौजूद है, जिसमें अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. इसे सर्च करने पर हमें ‘@MMY1444’ नाम का एक एक्स अकाउंट मिला. इस अकाउंट पर हमें 10 मार्च, 2024 को शेयर किया गया इस वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. इस वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा भी देखा जा सकता है.

Advertisement

इस अकाउंट से जुड़ी वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो, यमन की ‘Sixth Military Region’ द्वारा किये गये एक युद्धाभ्यास का है. बता दें कि यमन की सेना कुल सात क्षेत्रों में बंटी हुई है. 

खबर के मुताबिक, इस युद्धाभ्यास में इजरायली ठिकानों, कैंपों और कमांड सेंटर्स पर सटीक हमले का अभ्यास किया गया था. इसके अलावा अमेरिका और ब्रिटेन पर भी हमला करने का अभ्यास किया गया था.

इस दौरान हूती नेता मोहम्मद अली अल-हूती, ‘Sixth Military Region’ के कमांडर, यमन के कई नेता और सैन्य बलों से जुड़े कुछ लोग भी शामिल थे. युद्धाभ्यास के आखिर में मोहम्मद अली अल-हूती ने एक भाषण देते हुए यमन की ‘Sixth Military Region’ की तारीफ भी की थी.

साफ है, पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हमला बताकर जिस वीडियो को शेयर किया जा रहा है वो असल में यमन में हुए युद्धाभ्यास का पुराना वीडियो है.

 
---- समाप्त ----
(रिपोर्ट: अभिषेक पाठक)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement