फैक्ट चेक: लोकसभा चुनाव के बीच मोहन भागवत ने कर दी कांग्रेस की तारीफ? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

एक एक्स यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “पांचवें चरण के बाद आरएसएस के मोहन भागवत भी कांग्रेस की योगदान को याद करने लगे! मोदी जा रहा है.. INDIA की सरकार आ रही हैं.” आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कांग्रेस के बारे में मोहन भागवत का ये बयान 6 साल पुराना है, इसका 2024 लोकसभा चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
लोकसभा चुनाव के पांच चरण बीतने के बाद आरएसएस चीफ मोहन भागवत को कांग्रेस के योगदान याद आने लगे.
सच्चाई
वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि 6 साल पुराना है, जब मोहन भागवत ने कहा था कि देश की आजादी में कांग्रेस का बड़ा योगदान है.

सत्यम तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:18 PM IST

2024 लोकसभा चुनाव में पांच चरण के मतदान हो चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. इसमें वो कांग्रेस की तारीफ करते दिख रहे हैं. इसे शेयर करने वालों का दावा है कि भागवत ने ये बयान वोटिंग के पांचवें चरण के बाद दिया है. वीडियो में भागवत कहते हैं, “अपने देश के लोगों में राजनीतिक समझदारी कम है, सत्ता किसकी है इसका क्या महत्व है लोग कम जानते हैं, अपने देश के लोगों की राजनीतिक जागृति करनी चाहिए और इसलिए कांग्रेस के रूप में एक बड़ा आंदोलन सारे देश में खड़ा हुआ.” इसके साथ ही वो कहते हैं कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस का बड़ा योगदान है.

Advertisement

एक एक्स यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “पांचवें चरण के बाद आरएसएस के मोहन भागवत भी कांग्रेस की योगदान को याद करने लगे! मोदी जा रहा है.. INDIA की सरकार आ रही हैं.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो को फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि कांग्रेस के बारे में मोहन भागवत का ये बयान 6 साल पुराना है, इसका 2024 लोकसभा चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें हिन्दुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर 18 सितंबर, 2018 को अपलोड किया हुआ मिला. हमने पाया कि वायरल वीडियो पर भी 18 सितंबर, 2018 की तारीख लिखी हुई है. यहां वीडियो के साथ बताया गया है कि मोहन भागवत ने ये बयान साल 2018 में दिल्ली में आरएसएस की 3 दिन की लेक्चर सीरीज के दौरान दिया था. इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि भागवत का ये बयान हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है.

Advertisement

क्या कहा था मोहन भागवत ने?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें पता चला कि साल 2018 में 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली के विज्ञान भवन में आरएसएस ने “भविष्य का भारत” नाम से एक लेक्चर सीरीज की थी. हमें मोहन भागवत के कांग्रेस पर दिए गए बयान से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं.

थोड़ा और खोजने पर हमें भागवत का पूरा भाषण भी मिल गया, जिसे आरएसएस के यूट्यूब चैनल पर 17 सितंबर, 2018 को लाइव स्ट्रीम किया गया था. मोहन भागवत ने ये भाषण, लेक्चर सीरीज के पहले दिन, यानी 17 सितंबर, 2018 को दिया था. इस भाषण के वीडियो में 1:05:00 के मार्क पर वो आजादी के आंदोलन की बात शुरू करते हैं. इस भाषण में भागवत ने 4 अलग-अलग धाराओं का आजादी के आंदोलन में योगदान बताया था. वायरल वीडियो वाला हिस्सा 1:06:03 मार्क पर सुना जा सकता है जिसमें भागवत कांग्रेस को भी एक धारा बताते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने देश के आम इंसान को स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल करने का काम किया और कांग्रेस का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है.

 

अपनी पड़ताल के दौरान हमने ये भी देखा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वायरल वीडियो, 21 मई, 2024 को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा था, “मोदी जी @narendramodi @AmitShah जी कृपया @RSSorg के सरसंघचालक जी के @INCIndia के बारे में विचार अवश्य सुन लें. कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया कहना बंद करिए. @JPNadda.” लेकिन दिग्विजय सिंह ने कहीं भी इस वीडियो को हाल-फिलहाल का नहीं बताया था.

Advertisement

जाहिर है, आरएसएस चीफ मोहन भागवत के 6 साल पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 का बता कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement