फैक्ट चेक: लॉरेंस बिश्नोई को लेकर दिए गए बयान के बाद करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत की हुई पिटाई? पुराना है ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल किया जा रहा है कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपए देने के ऐलान के बाद कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. आजतक के फैक्ट चेक में जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने हाल ही में कहा कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपए देंगे. इस ऐलान के बाद कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी.    
सच्चाई
ये वीडियो अप्रैल 2024 का है, जब गुजरात के गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने जा रहे राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. 

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली ,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि जो पुलिसकर्मी बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा, करणी सेना उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का इनाम देगी. दिसंबर 2023 में करणी सेना नेता सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या हुई थी. पुलिस का कहना था कि इस हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है. गोदारा गैंग और लॉरेंस विश्नोई गैंग के आपस में संबंध बताए जाते हैं.

Advertisement

करणी सेना की घोषणा के बाद अब सोशल मीडिया पर राज शेखावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा है कि बिश्नोई के एनकाउंटर के बदले इनाम घोषित करने की वजह से नाराज लोगों ने करणी सेना अध्यक्ष राज शेखावत के साथ मारपीट की. 

वीडियो में कुछ लोग उन्हें जबरदस्ती एक कार में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. इस जोर-जबरदस्ती के बीच शेखावत की पगड़ी तक उतरती हुई दिख रही है. 

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “करणी सेना के अध्यक्ष राजशेखर जी के रुझान आने शुरू हो गए हैं. लगता है जल्द ही एक करोड रुपए मिलने वाले हैं. लॉरेंस बिश्नोई करणी सेना ओर सुखदेव सिंह गोगामेडी वालों, फिलहाल देखिए.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अप्रैल 2024 का है, जब गुजरात में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने जा रहे राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 9 अप्रैल, 2024 के एक X पोस्ट में मिला. यहां बताया गया है कि बीजेपी मुख्यालय जा रहे करणी सेना नेता राज शेखावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शेखावत, बीजेपी नेता परषोत्तम रूपाला के राजपूतों के बारे में दिए गए विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. 

हमें इस बारे में छपी कुछ खबरें भी मिलीं. इनके मुताबिक, 9 अप्रैल, 2024 को राज शेखावत, गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे. लेकिन, जैसे ही शेखावत अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, गुजरात पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 

दरअसल, ये सारा विवाद उस वक्त केन्द्रीय मंत्री रहे परषोत्तम रूपाला के एक बयान के बाद शुरू हुआ था. रूपाला ने 22 मार्च को एक सभा में कहा था कि जब अंग्रेज हम पर राज कर रहे थे तब तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के सामने अपने घुटने टेक दिए और अपनी बेटियों की शादी भी उनसे करा दी. इस बयान की निंदा करते हुए राजपूत समुदाय ने बीजेपी सरकार से मांग की थी कि रूपाला का लोकसभा टिकट वापिस लिया जाए. विवाद के बाद रूपाला ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन विरोध प्रदर्शन नहीं थमा. 

Advertisement

यहां तक कि इस बयान से आक्रोशित राजपूत समाज की महिलाओं ने जौहर (आत्महत्या) करने तक की चेतावनी दे दी थी. इसी कड़ी में 9 अप्रैल को राज शेखावत ने बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने का आह्वान किया था. 

साफ है, राज शेखावत के महीनों पुराने वीडियो को अभी चल रहे लॉरेंस बिश्नोई विवाद से जोड़कर पेश किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement