फैक्ट चेक: छेड़छाड़ को लेकर बने काल्पनिक वीडियो को सोशल मीडिया पर दिया गया सांप्रदायिक रंग

वीडियो देखने में किसी सीसीटीवी फुटेज जैसा लग रहा है जिसमें एक बस स्टैंड पर तीन लड़के एक लड़की के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वहीं मौजूद एक दूसरी लड़की आ जाती है और लड़को की आंखों में कुछ स्प्रे कर देती है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे छेड़छाड़ कर रहे मुस्लिम लड़कों को हिन्दू लड़कियों ने सबक सिखाया.
सच्चाई
ये वीडियो काल्पनिक है और इसे जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तीन मुस्लिम लड़के दो हिन्दू लड़कियों को छेड़ रहे थे, जिसके जवाब में लड़कियों ने तीनों की आंखें फोड़ दीं.

वीडियो देखने में किसी सीसीटीवी फुटेज जैसा लग रहा है जिसमें एक बस स्टैंड पर तीन लड़के एक लड़की के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वहीं मौजूद एक दूसरी लड़की आ जाती है और लड़को की आंखों में कुछ स्प्रे कर देती है. इसके बाद आंखों में जलन के कारण लड़को की हालत खराब हो जाती है और वो जमीन पर गिर कर अपनी आंखें मलने लगते हैं.
 

Advertisement

यह जिहादी गुन्डे इन लड़कियो को द्देड़ २हे थे ,इन लड़कियो ने तीनों की ऑखें फोड़ दी अव यह तीनों जिहादी जमीन पर लोट रहे है। हिन्दुओ अपनी लड़की को ऐसी शिक्षा दो जो उनकी तरफ ऑख उठाये वह उसकी ऑख निकाल ले। . 🚩जय श्री राम🚩 pic.twitter.com/tVAUWD7ptA

— योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) (@yogeshDharmSena) November 22, 2021

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो काल्पनिक है और इसे जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था.

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह जिहादी गुंडे इन लड़कियों को छेड़ रहे थे ,इन लड़कियों ने तीनों की आंखें फोड़ दीं, अब यह तीनों जिहादी जमीन पर लोट रहे हैं. हिन्दुओं अपनी लड़की को ऐसी शिक्षा दो जो उनकी तरफ आंख उठाये वह उसकी आंख  निकाल ले". इसी कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

कैसे पता की सच्चाई?

इन-विड टूल की मदद से रिर्वस सर्च करने पर हमें ये वीडियो "LOBO 619" नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. इस पेज पर वायरल वीडियो पिछले साल 29 फरवरी को अपलोड किया गया था. यहां वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में ये बात साफ तौर पर लिखी है कि ये पटकथा पर आधारित वीडियो है और इसे लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया था.

ये जानकारी वीडियो के आखिर में दिखाए गए डिस्क्लेमर में भी पढ़ी जा सकती है. दरअसल, इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि लड़कियों को ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. "LOBO 619" फेसबुक पेज पर इस तरह के कई और शिक्षाप्रद वीडियोज़ भी मौजूद हैं.

Advertisement

 

यहां हमारी जांच में साफ हो जाता है कि एक काल्पनिक वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पटकथा पर आधारित किसी वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया गया हो. हाल ही में ऐसे ही एक वीडियो के साथ दावा किया गया था ‌कि एक मुस्लिम व्यक्ति और उसके साथी ने एक दंपत्ति के गहने लूट लिए. "आजतक" ने इसका खंडन करते हुए खबर भी की थी.

पिछले महीने भी एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया था कि एक मुस्लिम लड़के ने अपनी हिंदू दोस्त को नशे की दवा मिलाकर पानी पिलाने की कोशिश की, ताकि वो उसकी इज्जत लूट सके. हमारी तफ्तीश में यह वीडियो भी काल्पनिक निकला था. इस पर की गई हमारी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement