सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तीन मुस्लिम लड़के दो हिन्दू लड़कियों को छेड़ रहे थे, जिसके जवाब में लड़कियों ने तीनों की आंखें फोड़ दीं.
वीडियो देखने में किसी सीसीटीवी फुटेज जैसा लग रहा है जिसमें एक बस स्टैंड पर तीन लड़के एक लड़की के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वहीं मौजूद एक दूसरी लड़की आ जाती है और लड़को की आंखों में कुछ स्प्रे कर देती है. इसके बाद आंखों में जलन के कारण लड़को की हालत खराब हो जाती है और वो जमीन पर गिर कर अपनी आंखें मलने लगते हैं.
यह जिहादी गुन्डे इन लड़कियो को द्देड़ २हे थे ,इन लड़कियो ने तीनों की ऑखें फोड़ दी अव यह तीनों जिहादी जमीन पर लोट रहे है। हिन्दुओ अपनी लड़की को ऐसी शिक्षा दो जो उनकी तरफ ऑख उठाये वह उसकी ऑख निकाल ले। . 🚩जय श्री राम🚩 pic.twitter.com/tVAUWD7ptA
— योगी योगेश अग्रवाल (धर्मसेना) (@yogeshDharmSena) November 22, 2021क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो काल्पनिक है और इसे जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह जिहादी गुंडे इन लड़कियों को छेड़ रहे थे ,इन लड़कियों ने तीनों की आंखें फोड़ दीं, अब यह तीनों जिहादी जमीन पर लोट रहे हैं. हिन्दुओं अपनी लड़की को ऐसी शिक्षा दो जो उनकी तरफ आंख उठाये वह उसकी आंख निकाल ले". इसी कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
कैसे पता की सच्चाई?
इन-विड टूल की मदद से रिर्वस सर्च करने पर हमें ये वीडियो "LOBO 619" नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला. इस पेज पर वायरल वीडियो पिछले साल 29 फरवरी को अपलोड किया गया था. यहां वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में ये बात साफ तौर पर लिखी है कि ये पटकथा पर आधारित वीडियो है और इसे लोगों को जागरूक करने के लिए बनाया गया था.
ये जानकारी वीडियो के आखिर में दिखाए गए डिस्क्लेमर में भी पढ़ी जा सकती है. दरअसल, इस वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की गई है कि लड़कियों को ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. "LOBO 619" फेसबुक पेज पर इस तरह के कई और शिक्षाप्रद वीडियोज़ भी मौजूद हैं.
यहां हमारी जांच में साफ हो जाता है कि एक काल्पनिक वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पटकथा पर आधारित किसी वीडियो को सांप्रदायिक एंगल के साथ शेयर किया गया हो. हाल ही में ऐसे ही एक वीडियो के साथ दावा किया गया था कि एक मुस्लिम व्यक्ति और उसके साथी ने एक दंपत्ति के गहने लूट लिए. "आजतक" ने इसका खंडन करते हुए खबर भी की थी.
पिछले महीने भी एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया था कि एक मुस्लिम लड़के ने अपनी हिंदू दोस्त को नशे की दवा मिलाकर पानी पिलाने की कोशिश की, ताकि वो उसकी इज्जत लूट सके. हमारी तफ्तीश में यह वीडियो भी काल्पनिक निकला था. इस पर की गई हमारी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.
अर्जुन डियोडिया