फैक्ट चेक: सीएम योगी का एडिटेड वीडियो हुआ वायरल, नहीं उठाए पुलवामा शहीदों की पत्नियों के मंगलसूत्र पर सवाल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. दरअसल, एक रैली में सीएम योगी, समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सपा नेता डिंपल यादव का बयान दोहरा रहे थे. उस भाषण के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर ये भ्रामक वीडियो बनाया गया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सीएम योगी ने पुलवामा के शहीदों की पत्नियों के मंगलसूत्र को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया है.
सच्चाई
वीडियो एडिटेड है. दरअसल, एक रैली में सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सपा नेता डिंपल यादव का बयान दोहरा रहे थे. उस भाषण के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर ये भ्रामक वीडियो बनाया गया है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

लोकसभा चुनाव के बीच शुरू हुआ  ‘मंगलसूत्र’ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने और गिरवी रखवाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी और 'इंडिया' गठबंधन के तमाम नेता एक-दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. 

इस बीच ‘मंगलसूत्र’ को लेकर बयान देते यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन, ताज्जुब की बात है कि इस वीडियो में वो किसी विपक्षी नेता को नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही घेरते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो में सीएम योगी कहते हैं, “बहनों और भाइयों हम भी पूछना चाहते हैं कि मोदी जी पुलवामा के शहीदों की जो विधवा हैं, उनके मंगलसूत्र का क्या हुआ? और नौ-जवानों के परिवार की विधवाओं का क्या हुआ, उनके मंगलसूत्र का क्या हुआ?” वीडियो के अंदर टेक्स्ट में लिखा है, “बाबा के सवाल का जवाब इनमें से कौन देगा?”.  

वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “मोदी जी के खिलाफ तो योगी जी भी आ गये मैदान मे वो भी बोल रहे पुलवामा के शहीद वीर जवानों की पत्नियों का मगलसूत्र कहा गया. #नहीं_चाहिए_भाजपा 
#भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. दरअसल, एक रैली में सीएम योगी, समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सपा नेता डिंपल यादव का बयान दोहरा रहे थे. उस भाषण के अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर ये भ्रामक वीडियो बनाया गया है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें सीएम योगी के ‘मंगलसूत्र’ वाले बयान के बारे में छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें बताया गया है कि 25 अप्रैल 2024 को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ की एक रैली हुई थी. अपने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी को घेरते हुए उन्होंने कहा था कि सपा की एक नेता पुलवामा के शहीदों की विधवाओं के मंगलसूत्र का हिसाब पूछ रहीं हैं. हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब अयोध्या में राम भक्तों की गोली चलने से मौत हुई थी, उनकी विधवाओं के मंगलसूत्र का क्या हुआ? 

बता दें कि साल 1990 में मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल के दौरान अयोध्या में राम मंदिर बनने की मांग करते कारसेवकों की भीड़ पर पुलिस ने गोलियां चला दी थीं. 

इसके बाद हमें न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के यूट्यूब चैनल पर सीएम योगी की इस रैली का पूरा वीडियो मिला. वीडियो में 14:37 के मार्क पर सीएम योगी कहते हैं, “बड़ा हास्यास्पद बयान यहां से समाजवादी पार्टी की नेत्री का आया. उनके द्वारा कहा जा रहा है कि मोदी जी पुलवामा के शहीदों की जो विधवा हैं उनके मंगलसूत्र का क्या हुआ? बहनों और भाइयों हम भी पूछना चाहते हैं समाजवादी पार्टी की नेत्री से, जिन रामभक्तों का लहू अयोध्या में बहाने का कार्य समाजवादी पार्टी ने किया था, उन नौ-जवानों के परिवार की विधवाओं का क्या हुआ, उनके मंगलसूत्र का क्या हुआ?” 

Advertisement

बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव, मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हैं. 24 अप्रैल 2024 को वो उन्नाव के सपा उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हुई थीं. इस दौरान भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आज तक नहीं बता पाई है कि पुलवामा की घटना कैसे हुई, और उसे किसने अंजाम दिया. डिंपल ने बीजेपी से सवाल किया कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र किसने छीने.  

सीएम योगी के इस वीडियो को कुछ लोग ‘डीपफेक’ भी बता रहे हैं. साथ ही, इस वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करने के लिए नोएडा के साइबर क्राइम थाने में एसटीएफ की ओर से श्याम किशोर गुप्ता नाम के एक शख्स के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement