फैक्ट चेक: ट्रंप ने यूरोप के नेताओं को करवाया इंतजार? ये फोटो AI से बनी है  

सोशल मीडिया पर एक कतार में बैठे हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और कुछ अन्य नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इन नेताओं को ट्रंप से मुलाकात से पहले इंतजार करना पड़ा. आज तक ने इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया है...

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और यूरोप के अन्य नेताओं को इंतजार करवाया.
सच्चाई
ये फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी है.  

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 18 अगस्त को  कई यूरोपीय नेताओं की मौजूदगी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक कतार में बैठे हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और कुछ अन्य नेताओं की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि इन सभी नेताओं को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात से पहले इस तरह कतार में बैठकर इंतजार करना पड़ा.

Advertisement

एक एक्स यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "ट्रंप का जोर दुनिया में सिर्फ तीन नेताओं पर नहीं चलता. नरेंद्र मोदी व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग बाकी".

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से बनाई गई है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल फोटो में ऐसी कई चीजें हैं जिनसे इसके फर्जी होने का शक होता है. पहली चीज, इमैनुअल मैक्रों के दोनों जूतों का डिजाइन अलग-अलग है. दूसरा, मैक्रों और उनके पास बैठी हरे कपड़ों वाली महिला के बीच किसी के पैर दिख रहे हैं, हालांकि वहां कोई बैठा नहीं है. तीसरा, अन्य नेताओं के पैरों के पास भी कई सारे अतिरिक्त पैर दिख रहे हैं.

'एआई ऑर नॉट' और 'वॉज इट एआई' जैसे टूल्स ने भी इस फोटो को एआई जेनरेटेड बताया.

Advertisement

 

8 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. मीटिंग के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी मुहैया कराने पर सहमति जताई. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल होने के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए. इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर, फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फिनलैंड के राष्‍ट्रपति एलेक्‍जेंडर स्‍टब, नाटो के अध्‍यक्ष मार्क रूट और यूरोपीय आयोग के अध्‍यक्ष उर्सुला वॉन डेर लॉयेन आदि यूरोपीय नेता भी मौजूद रहे.

साफ है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी तस्वीर को असली बताया जा रहा है और ऐसा कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोप के नेताओं को इंतजार करवाया.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement