फैक्ट चेक: कांवड़ यात्रा पर विवादित कविता सुनाने को लेकर फंसे यूपी के टीचर का नहीं है ये डांस वीडियो

रजनीश गंगवार नाम के इस शिक्षक ने एमजीएम इंटर कॉलेज में सुबह असेंबली के दौरान कविता में ये भी कहा था कि कांवड़ उठाने से कोई डीएम-एसपी या अधिकारी नहीं बनता. इन्हीं बातों ने हिंदू संगठनों को नाराज कर दिया और गंगवार पर मुकदमा दर्ज हो गया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये कांवड़ यात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले टीचर रजनीश गंगवार का डांस वीडियो है.
सच्चाई
ये वीडियो न तो बरेली का है और न ही रजनीश गंगवार का. ये बुलंदशहर के रहने वाले एक व्यक्ति का वीडियो है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

“तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना. मानवता की सेवा करके, सच्चे मानव बन जाना”. अपनी कविता में ये कहने पर यूपी के बरेली में एक इंटरमीडिएट टीचर पर एफआईआर दर्ज हो गई है. रजनीश गंगवार नाम के इस शिक्षक ने एमजीएम इंटर कॉलेज में सुबह असेंबली के दौरान कविता में ये भी कहा था कि कांवड़ उठाने से कोई डीएम-एसपी या अधिकारी नहीं बनता. इन्हीं बातों ने हिंदू संगठनों को नाराज कर दिया और गंगवार पर मुकदमा दर्ज हो गया. 

Advertisement

अब रजनीश गंगवार का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें किसी स्कूल इवेंट के मंच पर एक आदमी अजीबो-गरीब डांस करते दिख रहा है. 

वीडियो के साथ कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, “यह वही मास्टर साहब हैं जो कह रहे थे कि तुम कावड़ लेकर मत जाना तुम ज्ञान के दीप जलाना”. यूजर्स कमेंट्स में युवक के डांस को भद्दा बताते हुए लिख रहे हैं कि ऐसे कैसे एक शिक्षक स्कूल में इस तरह का डांस कर सकता है. 

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो बरेली का है और न ही रजनीश गंगवार का. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये आशिष तिवारी नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर मिला. यहां इसे 29 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पोस्ट पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. आशिष ने इसी से मिलता-जुलता एक वीडियो 31 जनवरी को भी शेयर किया था.  

Advertisement

वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने आशिष से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो यूपी के बुलंदशहर के एक गांव भैंसा खुर का है. गौरव का कहना था कि ये वीडियो इसी गांव के रहने वाले गौरव कुमार नाम के एक शख्स का है. उन्होंने ये डांस गांव के ही एक स्कूल में किया था.

आशिष ने हमें गौरव की इंस्टाग्राम आईडी भेजी जहां ये वीडियो 28 जनवरी को शेयर किया गया था. इस आईडी पर वायरल वीडियो में दिख रहे आदमी के और भी वीडियो मौजूद हैं. हमने वीडियो को लेकर गौरव से भी बात की. उन्होंने ये बात साफ कर दी कि वीडियो उन्हीं के डांस का है, न कि रजनीश गंगवार का.

गौरव ने ये डांस धर्म पब्लिक नाम के स्कूल में इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर किया था. गौरव इसी स्कूल से पढ़े हैं. अगर रजनीश और गौरव की शक्लें भी मिलाएं तो ये स्पष्ट हो जाता है कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं. 


 

कुल मिलाकर, वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. 

 
---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement