फैक्ट चेक: दस लाख रोजगार देने के वादे से नहीं मुकरे हैं बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ये वीडियो अधूरा है

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के एक वादे को लेकर उन्हें घेरा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते दिखते हैं, “तो आप ये कह सकते हैं कि वो दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे. और जो वादा जब दस लाख का हमने किया था तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दस लाख रोजगार के अपने पुराने चुनावी वादे से मुकर गए हैं.
सच्चाई
वायरल हो रहा वीडियो तेजस्वी यादव के हालिया इंटरव्यू का एक छोटा-सा हिस्सा है, जिससे उनका पूरा बयान नहीं पता लग रहा. असली वीडियो में वो कहते हैं कि दस लाख नौकरियां देने को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से बात की थी और वो इसे लेकर गंभीर हैं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कई सारे लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं कि नीतीश कुमार के साथ सत्ता में भागीदारी मिलते ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दस लाख रोजगार के अपने चुनावी वादे से मुकर गए हैं. तेजस्वी के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि वो इस वादे को तब पूरा करेंगे जब मुख्यमंत्री बनेंगे, अभी तो वो सिर्फ उपमुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

दरअसल, तेजस्वी यादव ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले राजद की सरकार बनने पर लोगों को दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था.  

अब इसी वादे को लेकर उन्हें घेरा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते दिखते हैं, “तो आप ये कह सकते हैं कि वो दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे. और जो वादा जब दस लाख का हमने किया था तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.”

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री और बिहार के ही बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने लिखा, “10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.”  

Advertisement


वहीं, बिहार बीजेपी की नेता डॉ. अमृता राठौर ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “जैसा पलटू चाचा वैसा पलटू भतीजा... छोटा पलटूराम तेजस्वी. 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया था वह हम मुख्यमंत्री बनने पर पूरा करेंगे अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं.”  

बिहार बीजेपी ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तेजस्वी पर तंज कसा.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो तेजस्वी यादव के एक हालिया इंटरव्यू का छोटा-सा हिस्सा है, जिससे पूरी बात स्पष्ट नहीं हो रही है. असली वीडियो में तेजस्वी कहते हैं कि इस वक्त वो उपमुख्यमंत्री हैं लेकिन दस लाख रोजगार देने को लेकर उनकी सीएम नीतीश कुमार से बातचीत हुई है और वो इसे लेकर गंभीर हैं. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल वीडियो में ‘जी न्यूज’ का लोगो और माइक नजर आ रहा है.  दरअसल, ‘जी न्यूज’ ने 11 अगस्त को तेजस्वी यादव का इंटरव्यू लिया था. इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो ‘जी न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर मौजूद है.

इसमें एक जगह रिपोर्टर तेजस्वी से सवाल करता है, “2020 में आपने सबसे बड़ा जो नारा दिया था दस लाख रोजगार का. नौजवानों को आपसे बहुत उम्मीदें थीं और लोग भी आपके पीछे दौड़ते थे. अब मौका आया है आपको लोगों को रोजगार देने का. नीतीश कुमार जी के साथ आपकी कल भी बैठक हुई, परसों भी बैठक हुई. क्या दस लाख रोजगार को लेकर कोई प्लान बना है? कैसे रोजगार देंगे लोगों को?”      

Advertisement

जवाब में तेजस्वी कहते हैं, “देखिये, 2020 में ये हमारा मुद्दा रहा. और अभी तक ये हमारा मुद्दा है. क्योंकि बेरोजगारी सही मायने में सबसे बड़ी समस्या बिहार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की है. केंद्र सरकार तो नौकरियां खा गई. सब कुछ खत्म कर दिया. कारखाने बंद हो गए. कुछ नहीं मिल रहा लोगों को.

तो आप ये कह सकते हैं कि दस लाख का जो वादा हमने किया था, उस ​कमिटमेंट को हम लोग पूरा करेंगे. और जो वादा, जो दस लाख का हमने किया था, तो बोला था जब मुख्यमंत्री बनेंगे, तब करेंगे. अभी तो हम उपमुख्यमंत्री हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जी ने हमसे चर्चा की है. वो गंभीर हैं इस मामले को लेकर के. तो ज्यादा से ज्यादा नौकरियां जो हैं, देने के लिए अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया है.

और आप तो जान रहे हैं अभी ट्रस्ट वोट होना है. एक बार ट्रस्ट वोट हो जाए, गवर्नमेंट फॉर्म हो जाए. उसके बाद ये काम होगा लोगों के लिए. जरूर होगा. और सब लोग गंभीर हैं. और हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार जी के हाथों होगा. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुख्यमंत्री जी करेंगे तो हमें और खुशी होगी. कि जो नौजवानों का सवाल था, जिसकी लड़ाई हम लोग लड़ते रहे, उसको नौकरी हम लोग दे पाए.”

Advertisement

इंटरव्यू में आगे तेजस्वी बताते हैं कि नौकरियां देने के साथ ही उनकी सरकार ये भी कोशिश करेगी कि बिहार में निवेश आए और कारखाने खुलें, ताकि रोजगार पैदा हो सके. बिहार में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की काफी संभावनाएं है. यहां केला, मखाना और भुट्टा जैसी चीजें पैदा होती हैं. अगर लोगों को यहीं रोजगार मिल जाएगा, तो वो पलायन नहीं करेंगे.
 
इंटरव्यू का ये हिस्सा नीचे लगे वीडियो में 1 मिनट 14 सेकंड पर देखा जा सकता है.  

तेजस्वी यादव ने खुद भी इस वीडियो को एडिटेड बताया है और अपने पूरे बयान वाला वीडियो शेयर किया है.

साफ है, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इंटरव्यू का वीडियो का एक अधूरा हिस्सा इस तरह से शेयर किया जा रहा है कि उनके बयान के बारे में लोगों को गलतफहमी हो रही है.

(इनपुट:  यश मित्तल)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement