सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा के एक कथित ‘एक्स’ पोस्ट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इसे उनका असली पोस्ट बताकर शेयर कर रहे हैं.
वायरल हो रहे इस पोस्ट के मुताबिक, संजय मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तारीफ करते हुए लिखा है कि पहले उन्हें लगता था कि मनमोहन सिंह कमजोर प्रधानमंत्री थे, कुछ बोलते नहीं थे, लेकिन अब उन्हें एहसाह हुआ कि पढे लिखे लोग काम पर ध्यान लगाते हैं, न कि बकवास करते हैं.
कांग्रेस नेता व प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “वाह संजय @imsanjaimishra भाई क्या खूब कहा. क्या आप भी सहमत है संजय भाई से.” फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये स्क्रीनशॉट वायरल है. इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
हालांकि आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये पोस्ट संजय मिश्रा के नाम से बने एक फर्जी अकाउंट से किया गया है न कि उनके असली अकाउंट से.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च करने पर हमें संजय मिश्रा के इस कथित पोस्ट से संबंधित कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. हमने गौर किया कि वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे अकाउंट का हैंडल “SanjayMishraACT” है. सर्च करने पर पता चला कि ‘एक्स’ पर ये अकाउंट सस्पेंड हो चुका है.
इसके अलावा हमें साल 2019 के कुछ ऐसे पोस्ट्स मिले जिनमें “SanjayMishraACT” नाम के इस अकाउंट को क्रेडिट देते हुए कुछ लोगों ने डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में यही बातें लिखी थीं.
दरअसल संजय मिश्रा के असली ‘एक्स’ अकाउंट ( https://x.com/imsanjaimishra ) का यूजरनेम “imsanjaimishra” है. यानि ये बात यहीं साफ हो गई कि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में जो एक्स अकाउंट नजर आ रहा है, वो संजय मिश्रा के नाम से बना एक फर्जी अकाउंट है न कि उनका असली अकाउंट.
इसके बाद हमने संजय मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला लेकिन हमें इस तरह का कोई भी पोस्ट नहीं मिला. ज्यादा जानकारी के लिए हमने संजय मिश्रा से संपर्क किया. उन्होंने भी इस पोस्ट को फर्जी बताया और कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई भी पोस्ट अपने अकाउंट से नहीं किया है.
फैक्ट चेक ब्यूरो