फैक्ट चेक: बीजेपी विधायक ने एसडीएम को मारा थप्पड़? इस वीडियो की असल कहानी कुछ और है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति ऑफिस में बैठे एक अधिकारी जैसे दिख रहे शख्स को थप्पड़ मारते नज़र आ रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा के एक विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बीजेपी विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया.
सच्चाई
महाराष्ट्र के इस वीडियो में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता मयूर बोर्डे, एक बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं. 

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

किसी ऑफिस में बैठे शख्स को थप्पड़ मारते एक आदमी का वीडियो  शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि बीजेपी के एक विधायक ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. वीडियो पर लिखा है, 'ये है भाजपा का गुंडाराज'.

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "बीजेपी की विधायक ने एसडीएम को मारा थप्पड".

कई लोग इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर तंज कस रहे हैं. जैसे, एक व्यक्ति ने इस पर कमेंट किया, "यही है भाजपा का असली रूप".

Advertisement

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "ऐसे विधायक को पुलिस प्रशासन तत्काल की गिरफ्तार कर कम से कम 6 महीने का इनको कठोर सजा दिया जाए ताकि यह दोबारा किसी को हाथ उठाने लायक ना बचे यह विधायक के नाम पर गुंडे हैं और भाजपा में 70% इस तरह के गुंडे विधायक बने हैं और सांसद".

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो इस वीडियो में थप्पड़ मारता दिख रहा शख्स बीजेपी विधायक है और न ही पिटने वाला व्यक्ति एसडीएम है. ये अगस्त 2024 की महाराष्ट्र की घटना है, जब स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता मयूर बोर्डे ने एक विवाद के चलते बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर को थप्पड़ मार दिया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके संबंधित मराठी और अंग्रेजी भाषा की कुछ खबरें  मिलीं, जो अगस्त 2024 में छपी थीं. इन खबरों में इस वीडियो के स्क्रीनशॉट देखे जा सकते हैं. 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के अनुसार ये घटना महाराष्ट्र के जालना जिले में 13 अगस्त, 2024 को हुई थी. खबर में लिखा है कि स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के यूथ विंग के नेता मयूर बोर्डे ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वरुड शाखा के मैनेजर को थप्पड़ मार दिया था.

Advertisement

स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, दरअसल एक किसानों की यूनियन है, जो स्वाभिमानी पक्ष नाम की राजनीतिक पार्टी से जुड़ी है. 'टीवी 9 मराठी' की एक खबर के अनुसार, वीडियो में दिख रहे बैंक मैनेजर का नाम धीरेंद्र सोनकर है. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपना पैसा निकालने आए किसानों को कई बार वापस भेज दिया था. नाराज किसानों ने इस बात की शिकायत मयूर बोर्डे से की थी. इसके बाद बोर्डे, किसानों के साथ बैंक गए थे, जहां धीरेंद्र सोनकर के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी और उन्होंने सोनकर को थप्पड़ मार दिया था. धीरेंद्र सोनकर ने इस मामले को लेकर जाफराबाद पुलिस स्टेशन में बोर्डे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.

पिछले साल ये वीडियो एक दूसरे दावे के साथ अंग्रेजी भाषा में वायरल हुआ था. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी. इससे संबंधित हमारा फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement