फैक्ट चेक: स्टार चिह्न वाले 500 रुपये के नोट नकली नहीं हैं, झूठा है ये वायरल दावा
500 रुपये से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें 500 के नोट की एक फोटो है, जिसके सीरियल नंबर के बीच में स्टार चिह्न (*) बना हुआ है. इन नोटों को फर्जी बताया जा रहा है.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
स्टार चिन्ह (*) वाले 500 रुपए के नोट नकली नहीं हैं. ऐसे नोटों को आरबीआई ने 2016 में जारी किया था.
अर्जुन डियोडिया