इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) ने पार्टनर एंड्रिया जियाम्ब्रूनो (Andrea Giambruno) से अलग होने का ऐलान किया है. दोनों की सात साल की बेटी है. दोनों लगभग 10 साल से साथ में थे.
पार्टनर से अलग होने की खबर देते हुए मेलोनी ने लिखा, 'एंड्रिया जियाम्ब्रूनो के साथ मेरा रिश्ता, जो लगभग 10 साल तक चला, वो अब खत्म हो गया है.'
मेलोनी ने ये ऐलान ऐसे समय किया है, जब हाल ही में जियाम्ब्रूनो की ऑफ एयर रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें वो अभद्र टिप्पणी करते सुनाई दे रहे थे.
पहले भी विवादों में रहे हैं जियाम्ब्रूनो
ये पहले बार नहीं है जब जियाम्ब्रूनो किसी विवाद में फंसे हैं. इससे पहले भी वो कई बार अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में आ चुके हैं.
इस साल अगस्त में जियाम्ब्रूनो तब विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने रेप को लेकर बयान दिया था. उन्होंने पीड़िता पर ही दोष मढ़ दिया था.
पॉलिटिको के मुताबिक, अपने शो में जियाम्ब्रूनो ने कहा था, 'जब आप डांस करते हैं तो आपको नशे में होने का पूरा हक है. लेकिन जब आप शराब नहीं पी रहे हैं और अपनी सूझबूझ खो रहे हैं, तब आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं.'
जियाम्ब्रूनो ने ये टिप्पणी को गैंगरेप केस से जोड़कर देखा गया था. जब इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ा तो जियाम्ब्रूनो ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
सितंबर में मेलोनी ने अपने पार्टनर का बचाव करते हुए कहा था, 'मुझे लगता है कि जियाम्ब्रूनो ने जो कहा है, उसे गलत संदर्भ में लिया गया है.'
फ्रांस के अखबार ले मोंडे के मुताबिक, जुलाई में जियाम्ब्रूनो ने स्वास्थ्य मंत्री कार्ल लॉटरबैक पर भी पर हमला किया था. लॉटरबैक ने क्लाइमेट चेंज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया तब जियाम्ब्रूनो ने कहा था, 'अगर आपको अच्छा नहीं लग रहा है तो घर जाइए. ब्लैक फॉरेस्ट भी जा सकता है. आपको वहां अच्छा लगेगा.' जियाम्ब्रूनो ने कहा था, 'गर्मियों में तापमान बढ़ना कोई बड़ी खबर नहीं है.'
कौन हैं जियाम्ब्रूनो?
जियाम्ब्रूनो का जन्म 1981 में मिलान में हुआ था. वो पेशे से पत्रकार हैं और मीडियासेट में बतौर न्यूज प्रेजेंटर काम करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियाम्ब्रूनो जब 22 साल के थे, तभी से मीडिया से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कैथोलिक यूनिवर्सिटी ऑफ मिलान से पढ़ाई की थी.
पॉलिटिको के मुताबिक, मेलोनी और जियाम्ब्रूनो की मुलाकात 2015 में हुई थी. एक टीवी प्रोग्राम में दोनों मिले थे. मेलोनी उस प्रोग्राम में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं. जियाम्ब्रूनो उसके राइटर थे.
जियाम्ब्रूनो ने एक इंटरव्यू में मेलोनी से मुलाकात का किस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया था कि मेलोनी ने उन्हें आधा खाया केला थमा दिया था. मेलोनी को लगा था कि जियाम्ब्रूनो उनके असिस्टेंट हैं. जियाम्ब्रूनो ने इस मीटिंग को 'लव एट फर्स्ट साइट' बताया था.
अब किस विवाद में फंसे हैं जियाम्ब्रूनो?
जियाम्ब्रूनो की हाल ही में जो ऑफ एयर रिकॉर्डिंग लीक हुई है, वो मीडियासेट के ही एक शो की है. इसमें जियाम्ब्रूनो अपनी हेयरस्टाइल की आलोचना से लिए महिला सहकर्मी से शिकायत करते हैं. फिर वो उनसे कहते हैं, 'मैं तुमसे पहले क्यों नहीं मिला?'
दूसरी रिकॉर्डिंग में वो एक महिला सहकर्मी से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें शो में एक और एंकर रखना चाहिए. वो कहते हैं, 'हम Threesome या फिर Foursome करते हैं.'
aajtak.in