बाइडेन सरकार की वो नीति जिसने अवैध प्रवासियों को दे रखी थी खुली छूट, अब क्या हुआ उसका?

अमेरिका में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान लेने वाला ट्रक ड्राइवर भारतीय मूल का था, जो वहां अवैध तरीके से रह रहा था. आरोप है कि दुर्घटना के समय युवक नशे की हालत में था. ट्रंप प्रशासन घुसपैठ को लेकर काफी सख्त है. ऐसे में इस घटना के साथ ये बात उठ रही है कि पिछली सरकार की एक खास नीति के चलते आरोपी को छूट मिली थी.

Advertisement
अल्टरनेटिव्स टू डिटेंशन पॉलिसी में घुसपैठियों के लिए दूसरे विकल्प थे. (Photo- Pexels) अल्टरनेटिव्स टू डिटेंशन पॉलिसी में घुसपैठियों के लिए दूसरे विकल्प थे. (Photo- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST

अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे भारतीय मूल के एक ट्रक ड्राइवर की वजह से हुए सड़क हादसे में तीन मौतें हो चुकीं. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे में धुत था. तीन साल पहले दक्षिणी अमेरिका से सीमा पार करते हुए उसे बॉर्डर पेट्रोलिंग एजेंसी ने पकड़ा भी था. लेकिन फिर बाइडेन प्रशासन ने अल्टरनेटिव्स टू डिटेंशन पॉलिसी के हवाले से उसे रिहा कर दिया. यहां तक कि दस्तावेज न होने के बावजूद ट्रक चलाने का लाइसेंस भी दे दिया गया. अब ट्रंप समर्थक आरोप लगा रहे हैं कि पुरानी नीति के चलते देश में काफी अवैध इमिग्रेंट्स आजाद घूम रहे हैं. 

Advertisement

अल्टरनेटिव्स टू डिटेंशन पॉलिसी क्या है

अमेरिका में जो लोग बिना वैध दस्तावेजों के घुसते हैं या शरण लेने की कोशिश करते हैं उन्हें आम तौर पर डिटेंशन सेंटर में रखा जाता है. लेकिन बाइडेन प्रशासन ने एक मानवीय और कम सख्त तरीका अपनाया, जिसे कहा गया अल्टरनेटिव्स टू डिटेंशन पॉलिसी. जैसा कि नाम से पता लगता है, इसमें डिटेंशन के बजाय दूसरे विकल्पों पर जोर दिया गया. मकसद था कि जिन लोगों पर इमिग्रेशन केस चल रहा है, उन्हें जेलों में बंद करने की बजाय आजाद रखा जाए. 

हालांकि इसमें कंडीशन भी थी. जैसे घुसपैठिए बाहर तो रहें लेकिन निगरानी में रहें. वे अपने घर-परिवार के साथ रह सकते थे, लेकिन स्थानीय प्रशासन और कोर्ट से लगातार संपर्क में रहना होता था.

जो बाइडेन के कार्यकाल में अमेरिका में घुसपैठ तेजी से बढ़ी. (Photo- AP)

निगरानी के कई दूसरे तरीके भी थे. मसलन कुछ लोगों को GPS ट्रैकर या एंकल मॉनिटर पहनाए जाते थे जिससे उनकी लोकेशन हर वक्त ट्रैक की जा सके. कुछ को मोबाइल  या फोन कॉल से रेगुलर चेक इन करना होता था. इस तरह से पता रहता था कि फलां शख्स कहां है. 

Advertisement

इसी पॉलिसी का एक और हिस्सा था- केस मैनेजमेंट पायलट प्रोग्राम. इसमें प्रवासियों को सरकार खुद कानूनी मदद और सलाह देती थी ताकि वे कोर्ट से डरें नहीं. इसका फोकस खास तौर पर बच्चों वाले परिवारों पर था, जिन्हें जेल में रखना ज्यादा क्रूर हो सकता है. 

दरअसल बाइडेन से ठीक पहले ट्रंप का पहला कार्यकाल था. उस दौरान भी वे अवैध प्रवासियों से उखड़े हुए थे और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बना दी थी. जो भी व्यक्ति बिना दस्तावेजों के सीमा पार करता है, उसके खिलाफ फौरन आपराधिक मामला दर्ज होने लगा और उसे हिरासत में भेजा जाने लगा. यहीं वो चीज हुई, जिसपर ट्रंप की काफी आलोचना हुई थी.

डिटेंशन सेंटरों में परिवार अलग हो जाते थे. बड़े जेल में और बच्चों को सरकारी शेल्टर में भेजा जाने लगा. हजारों परिवार बिछड़ गए. लंबे समय तक पेरेंट्स को पता ही नहीं लगा कि उनके बच्चे कहां हैं. ट्रंप सरकार का तर्क था कि सख्ती दिखाने से अवैध प्रवासियों का आना कम होगा. लेकिन इस पॉलिसी पर ट्रंप समेत पूरे अमेरिका को काफी आलोचना मिली. यहां तक कि यूएन ने भी इसे क्रूर कहा. 

डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों पर सख्त हैं, वहीं एक तबका इसे लेकर ट्रंप के ही खिलाफ दिखने लगा. (Photo- AP)

इसके तुरंत बाद आए बाइडेन ने भूल-सुधार के तरीके से ही नई पॉलिसी बना दी. नई नीति का मकसद अच्छा था लेकिन उसमें कई कमियां थीं. 

Advertisement

सबसे बड़ी दिक्कत ये थी कि जिन प्रवासियों को ट्रैकर या मोबाइल ऐप के जरिए निगरानी में रखा गया, उनमें से कई बाद में गायब हो गए.
 
इमिग्रेशन एजेंसियों के पास इतने लोग और तकनीकी साधन नहीं थे कि लाखों लोगों की लगातार ट्रैकिंग कर सकें. इससे मॉनिटरिंग ढीली पड़ने लगी. 

कुछ लोगों ने इसे यह संकेत समझा कि अब सीमा पार करना पहले जितना जोखिम भरा नहीं रहा. इससे अवैध प्रवासियों की संख्या और बढ़ गई.

ट्रंप ने दोबारा आते ही मास डिपोर्टेशन अभियान चलाया. साथ ही वे पुराने तौर-तरीकों को सख्त करने लगे. अल्टरनेटिव्स टू डिटेंशन पॉलिसी पर भी इसका असर हुआ. अब अवैध प्रवासियों के लिए डिटेंशन सेंटरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. हालांकि ये प्रोग्राम पूरी तरह से बंद नहीं हुआ लेकिन बहुत कम लोग ही आजाद छोड़े जा रहे हैं. साथ ही निगरानी का तरीका ज्यादा कसा हुआ बनाया जा रहा है. मसलन, जुलाई में लगभग दो लाख अवैध इमिग्रेंट्स के लिए एंकल मॉनिटर जारी करने का आदेश आया, जिसे काटना या अलग करना आसान नहीं. यानी निगरानी से निकल भागने की संभावना लगभग खत्म हो चुकी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement