योगी का नेतृत्व, मोदी का आशीर्वाद... नड्डा ने बताया यूपी जीतने का बीजेपी का प्लान

बीजेपी अध्यक्ष ने यूपी में चुनाव जीतने का प्लान बताते हुए कहा, 'योगी जी का नेतृत्व है और मोदी जी का आशिर्वाद है तो हमारे कार्यकर्ता द्वारा निचले स्तर तक उनकी बातों को अक्षरश: कैसे धरातल पर उतारा जाए, हम इस काम को गति दे रहे हैं.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • जेपी नड्डा ने एजेंडा आज तक में बताया यूपी जीतने का प्लान
  • नड्डा ने कहा, जिस दिन से मुख्यमंत्री चुना जाता है उसी दिन तैयारी शुरू हो जाती है

आजतक के महामंच 'एजेंडा आजतक' पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तैयारियों और जीतने का प्लान बताया. बीजेपी अध्यक्ष ने यूपी में चुनाव जीतने का प्लान बताते हुए कहा, 'योगी जी का नेतृत्व है और मोदी जी का आशीर्वाद है तो हमारे कार्यकर्ता द्वारा निचले स्तर तक उनकी बातों को अक्षरश: कैसे धरातल पर उतारा जाए, हम इस काम को गति दे रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'जो काम हुए हैं वो अच्छे हुए हैं. हमारा (यूपी) मुद्दा विकास होगा क्योंकि समाज के सभी वर्गों को जोड़ना हमारा उद्देश्य है.' नड्डा ने यूपी में बीजेपी की तैयारियों को लेकर कहा, 'हमारी पार्टी बीजेपी में सिर्फ अध्यक्ष ही नहीं हर कार्यकर्ता हमेशा तैयार रहता है. हम 24 घंटे, सातों दिन और सालों भर पर काम करते हैं. अभी कोरोना हुआ तो सभी पार्टियां लुप्त हो गई लेकिन सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों की मदद करते हुए नजर आए.'

नड्डा ने कहा, जब अब हम चुनाव की दहलीज पर खड़े हैं तो अभी बाकी पार्टियां जागी हैं और जिस दिन से योगी जी मुख्यमंत्री बने उसके बाद से हरेक घटना को लेकर गंभीरता से क्या करना है इसको लेकर आगे चलते रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा, चुनाव की दृष्टि से भी अगर देखें तो जिस दिन से हम विपक्ष में होते हैं उस दिन से हम जनता के किन मुद्दों को उठा सकते हैं, उस पर काम शुरू करते हैं, वहीं अगर हम सरकार में होते हैं तो हम लोगों की क्या भलाई कर सकते हैं उसपर उसी दिन से काम शुरू कर देते हैं.

Advertisement

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमारा विचार है कि सबको साथ लेकर चलना है. सबके लिए जो हमने काम किया है वो निचले स्तर तक लोगों को बताना है.' नड्डा ने कार्यक्रम के दौरान कहा, कनेक्टिविटी यूपी में बहुत बड़ी समस्या है जिसपर हमने बहुत अच्छे तरीके से काम किया है जिसको जनता तक लेकर जाना है.

नड्डा ने कहा, 'हमारे यहां सामूहिकता में सोचा जाता है, प्रधानमंत्री जी जो विचार रखते हैं उसपर वो अपने साथियों के साथ हमेशा चर्चा करते हैं. फिर उस विचार पर चर्चा होकर छन कर हम तक जो बातें पहुंचती है उसे हम अपने कार्यकर्ता तक पहुंचाते हैं.'

उन्होंने यूपी में गन्ना किसानों की समस्या को लेकर कहा, ये योगी सरकार है जिसने एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों को भुगतान किया है. हमने अखिलेश सरकार के 10 हजार करोड़ रुपये उधार को भी चुकाया है. उन्होंने कहा, 'जहां तक गन्ने का सवाल है, जो काम योगी जी ने किया उसको हमलोग पूरी ताकत से किसानों के बीच रखने वाले हैं और किसान भी हमारी बात से सहमत हैं.'

नड्डा ने कहा, 'कई लोग कहते हैं कि अखिलेश हमारे लिए चैलेंज है लेकिन मैं कहता हूं अखिलेश हमारे लिए चैलेंज नहीं है, लेकिन अखिलेश की जो मानसिकता प्रदर्शित हो रही है वो हमारे लिए चैलेंज है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement