आजतक G-20 समिट में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी हिस्सा लिया. केंद्र सरकार में आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जो कीर्तिमान भारत ने स्थापित किया है, इससे अन्य देशों के लिए चुनौती रहेगी. भारत ने जो इवेंट कराए हैं वैसा करने में अगले देशों को थोड़ी मुसीबत होने वाली है.
बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने मंत्रालय की तमाम उपलब्धियों के बारे में बात की. इसी क्रम में हरदीप सिंह पुरी से अगला सवाल उनके दूसरे मंत्रालय (पेट्रोलियम मंत्रालय) को लेकर पूछा गया. उनसे पूछा गया कि चुनाव के समय पर ही पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम क्यों गिर जाते हैं. इसके जवाब में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन चीजों के दाम अंतरर्राष्ट्रीय प्राइस, ट्रांसपोर्टेशन प्राइस, इंश्योरेंस, रिफाइनिंग कॉस्ट, रिफाइनिंग मार्जिन और टैक्स को मिला कर तय होते हैं. ऐसे में अगर दुनियाभर में दाम बढ़ेंगे तो सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचता है.
जी20 समिट की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
कैसे कम होते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम?
हरदीप पुरी ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर दाम बढ़ने के बाद भी नंवबर 2021 में और मई 2022 में सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को कम किया. जिससे आम जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों में 13-16 रुपये का फायदा मिला. इसके साथ ही BJP शासित राज्यों ने भी VAT कम किया. लेकिन इसके बाद देश में राजनीति शुरू हो गई. हमने दाम कम किए. केंद्रीय मंत्री ने ऑयल बॉन्ड के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि तब की सरकारों के कर्जे का बोझ अब भी झेल रहे हैं.
'I.N.D.I.A. मेरा फेवरेट टॉपिक'
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह मेरा फेवरेट टॉपिक है. उन्होंने कहा कि मैंने हाल में 15 अगस्त को केजरीवाल जी से पूछा था कि आप तो परिवारवाद के खिलाफ हैं. इस पर उन्होंने कहा था कि हां हम खिलाफ हैं. लेकिन गठबंधन पर केजरीवाल जी ने कहा कि ये तो पॉलिटिक्स है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरे साथी सांसद ने कहा कि नीतीश जी से बिहार तो चल नहीं रहा. यह सिर्फ समझौता है.
केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलेते हुए कहा कि उनके पास इतने नेता हैं कि पहले बैठकर यह भी तय कर लें कि कौन से दिन कौन सा नेता प्रधानमंत्री बनेगा.
aajtak.in