दिल्ली में आयोजित एजेंडा आजतक 2025 महा मंच के दूसरे दिन कांग्रेस के नेताओं दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट ने विचार साझा किए. इस सत्र में कांग्रेस का हाथ कब छोड़ेगा हार के विषय पर चर्चा हुई. दिग्विजय सिंह ने आरएसएस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस लोकतंत्र को स्वीकार नहीं करता है और वोटर लिस्ट के मुद्दे पर भी सवाल उठाए. सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि देश को एक सोच और एक धर्म की सीमा में बांधकर आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.