जानिए अब तक कितने भारतीयों ने यह अवॉर्ड जीता है. भानु अथैया ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय हैं. उन्हें 1983 में गांधी फिल्म के लिए बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का अकैडमी अवॉर्ड मिला था. उसी साल म्यूजिक डायरेक्टर रवि शंकर भी नॉमिनेट हुए थे लेकिन वो यह अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे. 1992 में सत्यजीत रे को ऑस्कर में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया था. 2009 में तीन भारतीयों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इसमें से रेसुल पुकुट्टी को स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड मिला था. 2009 में ही स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गाने के लिए गुलजार ने बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड जीता. स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो गाने के लिए ए आर रहमान को बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए अवॉर्ड मिला था.