2047 को भारत अपनी आजादी के 100 साल पूरे कर लेगा. कैसा होगा आज से करीब तीन दशक बाद का भारत. Netflix की नई सीरीज लैला(Leila) एक बेहद काल्पनिक मगर डरावना दृश्य दिखाती है. ऐसा भविष्य जहां आर्यवर्त की स्थापना हो चुकी है, ताजमहल(Taj Mahal) जैसी इमारत पूरे फख्र के साथ ढहाई जा रही है, आसमान से काला कीचड़ बरसता है, पानी की किल्लत इतनी कि उसके एटीएम लगाने पड़ते हैं और शुद्ध नस्ल के न होने पर बहिष्कृत होकर रहना पड़ता है.
हम बात कर रहे हैं Netflix पर आई नई वेब सीरीज लैला की. इस सीरीज को डायरेक्ट किया है दीपा मेहता ने, जो अपने अलग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इससे पहले वाटर, फायर जैसी फिल्में बनाई हैं जो काफी चर्चित या यूं कहें विवादित रही थीं.