जी टीवी सीरियल 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' (Kyun Rishton Mein Katti Batti )में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. 'क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी' के इस एपिसोड में आप देखेंगे कि समायरा कुलदीप को आज एक बार फिर से धमकी दे रही है. कुलदीप को समायरा ये बताने की कोशिश कर रही है कि वो उनकी कही बातों पर नहीं चले तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है. जब इसी परेशानी को लेकर कुलदीप शुभ्रा के पास जाता है तो उन्हें शुभ्रा एक नया प्लान बताती है, जिसे सुनकर कुलदीप खुश हो जाता है. अब देखने वाली बात होगी कि समायरा की धमकी के बाद आगे कुलदीप कौन सा कदम उठाता है.