ज़ी टीवी सीरियल 'कुर्बान हुआ' (Qurbaan Hua) दर्शकों का लगातार मनोरंजन कर रहा है. बता दें कि इस शो की कहानी नील और चाहत के इर्द-गिर्द घूमती है. आप इस एपिसोड में देखेंगे कि नील चाहत के लिए ढोल बजा रहा है. क्योंकि चाहत टेंशन में है, तो दुआ और नील ने चाहत की टेंशन खत्म करने के लिए मस्ती करने का प्लान किया. जिसे देखकर चाहत भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाती है. चाहत के चेहरे पर खुशी आ जाती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 'कुर्बान हुआ'.