'एल्विश यादव ने दी जान से मारने की धमकी', यूट्यूबर के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज

एल्विश यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.

Advertisement
एल्विश यादव एल्विश यादव

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एल्विश लगातार विवादो में आ हैं. अब उनके खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में लिखित शिकायत दी गई है. Pfa आर्गनाइजेश से जुड़े पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने ये शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि एल्विश की ओर से उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है. 

एल्विश के नाम एक और शिकायत

Advertisement

एल्विश यादव के खिलाफ दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके भाई को एल्विश और उनसे जुड़े लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं. दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार- पीएफए से जुड़े दो भाईयों गौरव और सौरव गुप्ता और उनकी पीएफए की टीम द्वारा एल्विश का पर्दाफाश किया गया था. पीएफए अधिकारियों ने 2 नवंबर 2023 को नोएडा में स्नेक वेनम गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें एल्विश का नाम भी शामिल बताया गया था. पीएफए अधिकारियों ने एल्विश और उनके गिरोह के लोगों के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 49 में एफआईआर न. 461 / 2023 दर्ज कराई थी. 

गौरव गुप्ता का आरोप है कि उसी के बाद से उन्हें और उनके भाई सौरव को एल्विश और उनके साथियों से लगातार धमकियां दी जा रही हैं. साथ ही केस को वापस करने की बात कही जा रही हैं. इतना ही नहीं धमकी देते हुए उन्हें जान से मारने, घर से उठवा लेने, देख लेने जैसी धमकियां दी जा रही हैं. 

Advertisement

मामले में गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले पीएफए के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने तंग आकर एक लिखित शिकायत दी है. साथ ही एल्विश यादव और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी एक्शन लिए जाने की मांग की है.

इस पूरे मामले में एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने भी इसे कन्फर्म किया है. उनका कहना है की पीएफए से जुड़े पदाधिकारी सौरव द्वारा एक शिकायत नंदग्राम थाने में दी गई है. सौरव गुप्ता उनके भाई गौरव गुप्ता को एलविश यादव और उनके साथियों द्वारा मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है और मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. फिलहाल पुलिश शिकायत की जांच कर रही है और जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement