'अश्लीलता की सारी हदें पार', Bigg Boss कंटेस्टेंट अरमान मल‍िक के वीड‍ियो पर बोलीं शिवसेना नेता, की गिरफ्तारी की मांग

अरमान मलिक कंट्रोवर्सी में हैं. उनका कृतिका मलिक संग इंटीमेट वीडियो वायरल हो रहा है. शिवसेना सचिव और प्रवक्ता, MLC मनीषा कायंदे ने अरमान की गिरफ्तारी की मांग की है. उनका आरोप है रियलिटी शो में अश्लीलता परोसी जा रही है. इससे देश का युवा क्या सीखेगा, उसके दिमाग पर कैसा असर पड़ेगा.

Advertisement
अरमान मलिक-कृतिका मलिक अरमान मलिक-कृतिका मलिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

बिग बॉस ओटीटी 3 एक बार फिर यूट्यूबर अरमान मलिक की वजह से सुर्खियों में है. बीते दिनों उनका दूसरी पत्नी कृतिका संग इंटीमेट होते हुए वीडियो वायरल हुआ था. तबसे सोशल मीडिया पर अरमान को ट्रोल किया जा रहा है. करीबन 500 कैमरों के सामने रात के अंधेरे में बीवी संग इंटीमेट होने पर उनकी खिंचाई हो रही है. अब ये मामला थोड़ा कानूनी हो गया है. शिवसेना सचिव और प्रवक्ता, MLC (विधान परिषद की सदस्य) मनीषा कायंदे ने अरमान की गिरफ्तारी की मांग की है. 

Advertisement

अरमान की गिरफ्तारी की मांग
न्यूज एजेंसी ANI को मनीषा ने कहा- बिग बॉस 3 एक रियलिटी शो है. इसकी शूटिंग चल रही है, शो में जो भी हो रहा है वो अश्लील है. शो में यूट्यूब इन्फ्लुएंसर ने भी पार्टिसिपेट किया है. अब उसने अश्लीलता की सारें हदें पार कर दी हैं. जो सीन दिखाए जा रहे हैं. उनके संदर्भ में हमने मुंबई पुलिस से एक्शन लेने को कहा है. हमने उन्हें लेटर दिया है. रियलिटी शो के नाम पर जो अश्लीलता दिखाई जा रही है, ये कितना सही है? ये यंगस्टर्स के दिमाग पर क्या असर डालेगा?


हम अगले हफ्ते केंद्र में सूचना और प्रसारण मंत्री के पास भी जाएंगे. हम उनसे संसद के इसी मानसून सत्र में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर कानून लाने का अनुरोध करेंगे. हमने मुंबई पुलिस से बिग बॉस के एक्टर्स और शो के सीईओ को भी गिरफ्तार करने को कहा है.

Advertisement

अरमान की पहली पत्नी ने क्या कहा था?
इंटीमेट वीडियो पर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने अपने व्लॉग में रिएक्ट किया था. उन्होंने इसे फेक वीडियो बताया था. पायल ने कहा था- जिसने भी अरमान और कृतिका का वीडियो बनाया है, मैं उनसे हाथ जोड़कर विनती करना चाहती हूं कि वो ये सब करना बंद कर दें. ये वीडियो एडिट किया गया है. मैं बिग बॉस के घर के अंदर रही हूं और मुझे पता है कि इस तरह की लाइट वाले लैंप्स घर के अंदर है ही नहीं जो क्लिप में दिखाए जा रहे हैं. कंबल बहुत अलग दिखाई गई है. जो लोग घर के अंदर रहे हैं, वो अच्छी तरह जान लेंगे कि ये क्लिप फेक है. इसको बहुत ज्यादा एडिट किया गया है."

उमर रियाज का रिएक्शन
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट उमर रियाज ने भी अरमान के इंटीमेट वीडियो पर चुटकी ली है. इंस्टा स्टोरी में उमर ने लिखा- मुझे नहीं लगता बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स कुछ खास कर पा रहे हैं तभी तो बिग बॉस को मैरिड कपल का इंटीमेट वीडियो रिलीज करना पड़ा. भगवान के लिए उन्हें अकेला छोड़ दो. भगवान ने भी उन्हें इंटीमेट होना अलाउ कर रखा है. तो आप क्यों इश्यू बना रहे हो. 

Advertisement
उमर का पोस्ट

वड़ा पाव गर्ल ने अरमान पर क्या कहा?
अरमान-कृतिका संग बिग बॉस ओटीटी 3 में रहीं चंद्रिका ने आजतक डॉट इन से बातचीत में इंटीमेट वीडियो पर रिएक्ट किया था. उनसे पूछा गया था, क्या इतने सारे कैमरों के सामने इंटीमेट होना पॉसिबल है? जवाब में चंद्रिका ने कहा था- बिल्कुल नहीं है. वहां 400-500 कैमरे हैं जो हमें दिख रहे हैं. कितने कैमरे ऐसे हैं जो हमें नहीं दिख रहे हैं. हम जो भी मोमेंट करते हैं वो कैप्चर होता है. मुझे नहीं लगता इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर अरमान और कृतिका ऐसी हरकत कर सकते हैं. अगर करा है तो आप ही जानो.

मालूम नहीं ये विवाद और कितना आगे बढ़ेगा. सबकी नजरें इस पर टिकी हैं अरमान-कृतिका शो से निकलने के बाद इस पर कैसे रिएक्ट करते हैं. 2 हफ्तों बाद शो का फिनाले है. देखना होगा अरमान के खिलाफ उठी ये आवाज क्या उनके बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने के बीच आएगी?
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement