ये रिश्ता फेम शिवांगी ने शेयर की बचपन की अनसीन तस्वीरें, पहचानना मुश्किल

शिवांगी जोशी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभा रही हैं. एक्ट्रेस को इस शो ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. आज शिवांगी टीवी वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने अपने बचपन की अनसीन तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. इन फोटोज में सबकी चहेती शिवांगी को पहचानना नामुमकिन सा है.

शिवांगी की बचपन की तस्वीरें वायरल
लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि शिवांगी बचपन में भी अभी की तरह बेहद क्यूट दिखती थीं. शिवांगी ने अपनी तीन फोटोज का कोलाज शेयर किया है. शिवांगी की इस फोटो पर फैंस समेत टीवी सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. एक्ट्रेस अशनूर कौर ने लिखा- सुपर डुपर क्यूट. सभी ने शिवांगी की फोटो को क्यूट बताया है.

Advertisement

फोटो में शिवांगी के बाल छोटे हैं. उन्होंने टी-शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है. पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए शिवांगी ने अपने पुराने सुनहरे दिनों को याद किया है. फैंस उनकी इस फोटो को एडोरेबल बता रहे हैं. मालूम हों, शिवांगी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का रोल निभा रही हैं. एक्ट्रेस को इस शो ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. आज शिवांगी टीवी वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शामिल हैं. 

शिवांगी जोशी की शो में मोहसिन खान संग जोड़ी काफी पसंद की जाती है. रियल लाइफ में भी उनके अफेयर की खबरें हैं. स्क्रीन पर दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिलती है. दूसरी तरफ, उनका शो ये रिश्ता... टीआरपी में सालों से मजबूती से बना हुआ है. शो की स्टोरीलाइन में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आते रहते हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement