बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इनदिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली भूमि पेडनेकर अपनी पोस्ट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. लॉकडाउन फेज में वे अपने घर पर ही सब्जियां उगाती नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें काफी सराहा भी गया था. अब एक्ट्रेस ने अपने सरनेम पेडनेकर के के बारे में बताया है और अपने गांव के प्राचीन मंदिरों की झल्कियां भी फैंस संग साझा की हैं. उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं.
तस्वीरें और वीडियोज साझा करने के साथ ही भूमि ने अपने गांव के प्राचीन मंदिर और पुश्तैनी घर के बारे में भी बताया. तस्वीरों के साथ भूमि ने पोस्ट में लिखा, 'हमारे गांव की तरफ तीर्थस्थल को पेडणे कहते हैं. यह तीर्थ स्थान कुल तीन मंदिरों को मिलाकर बना है. माउली देवी मंदिर, भगवती देवी मंदिर और रावल नाथ मंदिर इसमें शामिल हैं'.
एक्ट्रेस ने 400 साल पुराने मंदिरों के किए दर्शन
भूमि ने मंदिरों के इतिहास के बारे में बताते हुए लिखा कि- 'यह मंदिर 300 से 400 साल पुराने हैं. रावल नाथ मंदिर की किताबों में पेडणेकरों का सबसे पुराना जिक्र 1902 के दौरान का मिलता है. मंदिर कहानियों से भरा हुआ है. यह पानी की औषधीय धाराओं से घिरा हुआ है जो स्वास्थय और ऊर्जा का सोर्स है. यहां पर मैं जब भी आती हूं मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. सांस्कृतिक नजरिए से ये स्थान मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसकी आभारी हूं.' शांति, शक्ति और आनंद.
बता दें कि भूमि ने मंदिरों की भव्यता और उसकी खासियत को दर्शाती हुई कुछ तस्वीरें तो शेयर की हैं साथ ही उन्होंने मंदिर के आस-पास के खूबसूरत वातावरण को दर्शाते हुए वीडियोज भी शेयर किए हैं.