अर्शी खान जबसे बिग बॉस के घर से बाहर निकली हैं, वे आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं. कभी डांस वीडियोज को लेकर तो कभी अपने स्टेटमेंट की वजह से. हाल ही में वे राखी सांवत के साथ रेसलर द ग्रेट खली से मिलीं. इस दौरान अर्शी ने खली से कुछ ऐसा कहने को कहा, जिसे कहकर खली भी शरमा गए.
अर्शी ने खली से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. वीडियो में अर्शी खली को तंग करते हुए नजर आती हैं. वे खली से अपना एक डायलॉग बोलने को कहती हैं जिसमें उन्हें कहना है कि अर्शी खान अपने कपड़े जरूर फाड़ेगी.
अर्शी ने शाहिद अफरीदी को बताया था लवर, अब बोलीं- गलती हुई
अर्शी का चैलेंज स्वीकर करते हुए खली मजाकिया लहजे में कहते हैं, ''हम आ रहे हैं 29 जून को मंडी में और 7 जुलाई को सोलन में. अर्शी खान के इरादे मुझे ठीक नहीं लग रहे हैं. अर्शी खान अपने कपड़े जरूर फाड़ेगी. वो बोल रही हैं कि जरूरत पड़ी तो मैं सबके कपड़े फाड़ूंगी और सारे रेसलर को उठाकर ले जाऊंगी''
अर्शी हाल ही में राजीव खंडेलवाल के शो ''जज्बात'' में मेहमान बनकर पहुंची थीं. शो में उन्होंने शाहिद अफरीदी को लेकर किए गए कंट्रोवर्सियल ट्वीट पर सफाई दी. अर्शी ने इसे अपनी गलती माना. कहा, ''मैं मिस्टर अफरीदी की बहुत इज्जत करती हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. वो ट्वीट एक गलती थी. मुझे अफरीदी का नाम सेंसिटिव मामले पर पब्लिकली नहीं लेना चाहिए था. अफरीदी साहब के बहुत एहसान हैं मुझ पर.''
Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान
बता दें, अर्शी ने एक ट्वीट कर सभी को चौंका दिया था. जिसमें उन्होंने लिखा था- ''हां मैंने शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स किया. क्या किसी के साथ सोने के लिए मुझे इंडियन मीडिया की इजाजत लेनी होगी? ये मेरी निजी लाइफ है. ये मेरे लिए प्यार था.'' साल 2015 में अर्शी खान के शाहिद अफरीदी को लेकर दिए बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. साल 2016 में अर्शी ने शाहिद अफरीदी के बच्चे की मां बनने की बात कह खलबली मचा दी थी. हालांकि, बाद में मामला सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट निकला.
हंसा कोरंगा